सारस न्यूज, किशनगंज।
कटिहार शहरवासियों को जल्द ही जलजमाव की समस्या से मुक्ति मिल सकती हैं। पहले फेज के तहत बाटा चौक से दुर्गा स्थान तक निर्माण कार्य जारी है। पहले फेज के तहत एक सौ करोड़ की राशि से ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण होना है। ऐसा विभागीय कर्मियों का कहना है। मालूम हो कि शहर में जलजमाव व घरों के गंदा पानी निकासी के लिए व्यवस्था नहीं होने से हर वर्ष बारिश के मौसम में शहर के अधिकांश हिस्सों में जलजमाव की समस्या से लोगो को जूझना पड़ता है। निर्माण पूरा होने से लोगों को जलजमाव से मुक्ति मिलेगी।
इसी को ध्यान में रखते हुए पूर्व डिप्टी सीएम सह सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद द्वारा स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम के लिए 220 करोड़ की राशि स्वीकृति के बाद निर्माण कार्य शुरू किया गया था। कुल तीन चरणों में कार्य होना है। एक सौ करोड़ की राशि से ही रोजितपुर में पहला आउटलेट बनाकर शहर के नालों से पानी निकालने की तैयारी की जा रही है। तीन आउटलेट फॉल में कुल 9 डीपीएस (ड्रेनेज पम्पिंग स्टेशन) का निर्माण कराया जाना है। इसके लिए कई के लिए एनओसी भी मिल चुका है। विभागीय अभियंता का कहना है कि पहले चरण में एक सौ करोड़, दूसरे चरण में साठ करोड़ एवं तीसरे चरण में शेष बची राशि से आउटलेट फॉल का निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा। सिटी बुकिंग से दुर्गास्थान तक ड्रेनेज का निर्माण किया जा रहा है। जिसकी गहराई करीब सात फीट तक है। सिटी बुकिंग से सहारा गली जानेवाली सड़क तक नाला निर्माण करा लिया गया है।
प्रथम फेज में 100 करोड़ की राशि से रोजितपुर में पहला आउटलेट बनाकर शहर के जिन नालों से पानी निकालने की तैयारी में है, उनमें से कटिहार का बाजार समिति, न्यू मार्केट, दुर्गास्थान, डीएस कॉलेज, शिवमंदिर चौक, एफसीआई बाजार समिति का क्षेत्र शामिल है। इसके लिए तीन जगहों पर ड्रेनेज पम्पिंग स्टेशन का निर्माण कार्य किया जाना है। दूसरे फेज में दूसरे आउटलेट फॉल का निर्माण 60 करोड़ की राशि से किया जाएगा। जिससे मैथिल टोला, कलेक्ट्रेक्ट एरिया सहित अन्य एरिया में बने नालों का पानी व जलजमाव के दौरान जमने पानी की निकासी होगी। जबकि तीसरे फेज में शेष राशि से तीसरा आउटलेट फॉल कारी कोसी रीवर के समीप बनना है। जहां से शरीफगंज, गोशाला ऐरिया के नाले की पानी का निकासी होगा।
इस संबंध में बिहार शहरी बुनियादी ढांचा विकास निगम लिमिटेड (बुडको) के परियोजना निदेशक संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि कटिहार शहरी क्षेत्र में स्टॉम वाटर ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण तीन वर्षों माह में तीन फेज पूरा कर लेना है। इसको लेकर निर्माण कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। सड़क चौड़ीकरण के साथ-साथ नाला निर्माण सिटी बुकिंग से दुर्गास्थान तक कराया जा रहा है। यह कार्य शीघ्र ही पूरा करा लिया जाएगा।