सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) व माटीगाड़ा थाना की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर बीती रात मालदा से सिलीगुड़ी में मादक पदार्थ की तस्करी करने आई एक महिला को विश्वास कॉलोनी बाईपास मोड़ से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिला का नाम लक्ष्मी मंडल है। वह मालदा की निवासी है।
महिला मालदा से एक हैंड बैंग में ब्राउन शुगर लेकर सोमवार शाम माटीगाड़ा विश्वास कॉलोनी पहुंची थी। जिसकी भनक एसओजी को लग गई।इसके बाद एसओजी ने माटीगाड़ा थाना की पुलिस के साथ विश्वास कॉलोनी जाने वाली बाईपास मोड़ में अभियान चलाकर महिला को पकड़ा लिया। इसके बाद महिला की हैंड बैंग की तलाशी ली गई । तलाशी लेने के क्रम में उसके पास से 350 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ। बरामद ब्राउन शुगर का अनुमानित बाजार मूल्य लाखों रूपये आंकी गई है।इसके बाद पुलिस ने महिला को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार गिरफ्तार महिला को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया।
