Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

विधायक सऊद आलम ने ठाकुरगंज प्रखंड के 5 सड़कों के मरम्मतीकरण कार्य का किया शिलान्यास, 4.06 करोड़ की राशि से होगा कार्य।

सारस न्यूज, किशनगंज।

ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग पंचायत के पाँच सड़कों का विशेष मरम्मती योजना से राजद विधायक सऊद आलम ने मरम्मती कार्य का समारोह पूर्वक शिलान्यास किया इसमें कुर्लीकोर्ट थाना से बोरोबंगला गांव तक जाने वाली सड़क जिसकी प्राक्कलित राशि 1.2 करोड़ एवं लंबाई 1.680 किलोमीटर है। वहीं दूसरी सड़क सियालडांगा से कुर्लीकोर्ट जाने वाली सड़क है, जिसकी प्राक्कलित राशि 86.296 लाख एवं लंबाई 1.685 किलोमीटर है। तीसरी सड़क बालेशर फॉर्म से आदिवासी टोला तक जाने वाली सड़क जिसकी प्राक्कलित राशि 88.083 लाख है एवं लंबाई 1.500 किलोमीटर है। चौथी सड़क पीडब्ल्यूडी सड़क से बांसबाड़ी तक जाने वाली सड़क है जिसकी प्राक्कलित राशि 67.957 लाख है एवं लंबाई 1.100 किलोमीटर है एवं पांचवी सड़क प्रधानमंत्री सड़क से दिघली गांव तक जाने वाली सड़क है जिसकी प्राक्कलित राशि 63.977 लाख है एवं लंबाई 1.100 किलोमीटर है। इन पांचों पक्की सड़क के मरम्मती कार्य का शिलान्यास किया गया।

वही इस मौके पर विधायक सऊद आलम ने बताया कि पांचों सड़कों की विशेष मरम्मत कार्य किया जाएगा। अगर ठेकेदार के द्वारा किसी भी प्रकार की अनियमितता बरती जाती है तो इसकी सूचना हमें दें। गुणवत्ताविहीन कार्य को किसी भी सूरत में आपलोग होने न दें। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में अगले दो दिनों में सिर्फ विधानसभा क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक सड़कों का मरम्मती कार्य का निर्माण कार्य शुरू हो रहा है। हमारे कार्यकाल में विधानसभा क्षेत्र के दोनो प्रखंडों ठाकुरगंज एवं पोठिया में 50 से अधिक पुलो की स्वीकृत होकर टेंडर प्रक्रिया में है। 100 से अधिक पक्की सड़कों की सर्वे हो चुकी है जिसका निर्माण बहुत जल्द होगा।

वही इस मौके राजद नेता मुश्ताक आलम, बैचेन यादव, विधायक प्रतिनिधि मो सालिम अहमद, शाहिद आलम, महफूज आलम, मो गुलाब, मुखिया प्रतिनिधि दिलशाद राही व सोहेल अख्तर उर्फ राजा, शाह फैसल, पूर्व उपप्रमुख गुलाम मोहिउद्दीन, पंसस तेज नारायण यादव, रमेश जैन, उत्तम दास, पुर्व मुखिया साबिर आलम सहित भारी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *