• Sun. Oct 5th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने का मक़सद लड़कियों के चुनौतियों, अधिकारों, संरक्षण के बारे में जागरूक करना है:- शशि शर्मा।

बुधवार को किशनगंज समाहरणालय परिसर में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर प्रबंध निदेशक, महिला एवं बाल विकास निगम पटना के आदेशानुसार जिलास्तरीय विभिन्न कार्यक्रमों का कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। जिसमें बुधवार को समाहरणालय परिसर से डुमरिया गर्ल्स स्कूल के छात्राओं के साथ वन स्टॉप सेन्टर -सह-महिला हेल्पलाइन द्वारा उप विकास आयुक्त सह प्रभारी डीएम स्पर्श गुप्ता के द्वारा हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली को रवाना किया गया।

आपको बता दे कि प्रबंध निदेशक, महिला एवं बाल विकास निगम पटना के आदेशानुसार सभी जिले में दो दिवसीय 11 एव 12 अक्टूबर को बालिकाओं एवं किशोरियों के सुरक्षा एवं सर्वांगीण विकास हेतु जिला स्तरीय व्यापक प्रचार-प्रसार का निर्देश दिया गया है, जिसके तहत कल गुरुवार को डुमरिया गर्ल्स स्कूल परिसर में सैनिटरी पैड वितरण के साथ चित्रकला प्रतियोगिता, आयोजित कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा, कार्यक्रम की शुरुआत जिला पदाधिकारी करेंगे। अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर साइकिल रैली में शामिल स्कूली छात्राओं को जागरूक करते हुए परियोजना प्रबंधक वन-स्टॉप सेंटर-सह-महिला हेल्पलाइन केंद्र प्रशासक शशि शर्मा ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने के पीछे का मक़सद लड़कियों के जीवन में आने वाली चुनौतियों और उनके अधिकारों के संरक्षण के बारे में जागरुकता फैलाने और लड़कियों के अधिकारों से रूबरू कराना है। देश में लड़कियों द्वारा सामना की जाने वाली सभी प्रकार की आसमानताओं को दूर करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है। बालिकाओं के अधिकारों के बारे में जागरूकता बढ़ाना उनकी स्वास्थ्य,शिक्षा और पोषण के महत्व को समझना है। वहीं उन्होंने बताया कि भारत में राष्ट्रीय बालिका दिवस 24 जनवरी को मनाया जाता है। 2008 में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुरूआत की गई थी। इसका मुख्य उद्देश्य लड़कियों और महिलाओं को जीवन भर जिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है उन कठिनाइयों को दूर करना और उससे ऊपर उठकर लड़कियों की मदद करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *