Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

भारत से ब्राउन शुगर लेकर नेपाल जा रहे 04 युवक चढ़े भद्रपुर पुलिस के हत्थे, साइकिल के लोहे के पाइप में छिपाकर ला रहे थे ब्राउन शुगर।

विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।

भारत से ब्राउन शुगर लेकर नेपाल जा रहे 04 युवकों को भद्रपुर की पुलिस हिरासत में लेकर अनुसंधान में जुटी हुई है। सीमा पर पकड़े गए चारों युवक नेपाल के बताए जा रहे हैं। लेडीज़ साइकिल की सीट के नीचे लोहे के पाइप में छिपाकर ब्राउन शुगर लाने के आरोप में भद्रपुर सीमा से इन चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी देते हुए नेपाल झापा जिला के डीएसपी खगेंद्र प्रसाद रिजाल ने बताया कि पकड़े गए उक्त चारों युवकों की पहचान नेपाल के भद्रपुर नगर पालिका-2 निवासी 19 वर्षीय निसान लिंबू, भद्रपुर नगर पालिका-2 के हिमाली निवासी 24 वर्षीय रिवाज रणपहेली, विवेक फियाक लिंबू उर्फ ​​रुस्बिन लिंबू , दमक नगर पालिका-1 के निवासी और दमक-2 के विक्रम लिंबू उर्फ ​​निश्चल के रूप में हुई है। बताया गया कि सोमवार की शाम करीब 06 बजे सशस्त्र बल व नेपाल पुलिस की संयुक्त टीम ने भारत से नेपाल आ रहे निसान व अन्य को भद्रपुर-3 स्थित झूला पुल पर रोक कर पूछताछ की।

ब्राउन शुगर के नशे की हालत में देख पुलिस इन्हें साइकिल सहित भद्रपुर पुलिस थाना ले आई। नशे के खिलाफ परामर्श देकर पुलिस मंगलवार को उनके माता-पिता को सौंप दिया। और साइकिल संदिग्ध लगने के कारण पुलिस की हिरासत में रख दी गई। उनके जाने के तुरंत बाद युवक विवेक ने पुलिस से संपर्क कर कहा कि यह साइकिल मेरी है इसे मुक्त कर दें। जब पुलिस ने साइकिल के बारे में बारीकी से पूछ-ताछ की तो विवेक साइकिल के बारे में सच्चाई नहीं बता सका और पुलिस को उस पर शक हो गया।  पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर विवेक ने पुलिस को बयान दिया कि साइकिल मेरी नही है और विक्रम लिंबू ने उसे साइकिल लेने के लिए भेजा था। पुलिस द्वारा साइकिल की जाँच की गई तो साइकिल की सीट के नीचे लोहे के पाइप के अंदर काले प्लास्टिक में लपेटे हुए ब्राउन शुगर बरामद हुई, जिनका वजन 14 ग्राम 150 मिलीग्राम है। जिसके बाद उक्त चारों को पुनः भद्रपुर से गिरफ्तार किया गया और चारों लोगों को जिला पुलिस कार्यालय झापा में रखा गया और आगे की जांच शुरू की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *