सारस न्यूज़, किशनगंज।
चलती ट्रैन से गिरकर एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया। किशनगंज दालखोला रेल खंड पर तेलता के समीप घटित घटना के बाद घायल व्यक्ति काफी देर तक रेलवे लाइन कीनारे ही पड़ा रहा। इस दौरान अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उसकी तबियत बिगड़ने लगी। इसी बीच एक स्थानीय व्यक्ति की नजर घायल पर पड़ी। जहां स्थानीय व्यक्ति के द्वारा सुचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची दालखोला आरपीएफ की टीम ने घायल व्यक्ति को इलाज हेतु सदर अस्पताल किशनगंज में भर्ती कराया। घायल की पहचान बालीपारा असम निवासी पुरना बहादुर के रूप में हुई है। अस्पताल के इमर्जेन्सी वार्ड में इलाजरत घायल की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।