राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के विभिन्न पूजा पंडालों का वर्चुअल उद्घाटन किया। इसी क्रम में गुरुवार को राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खोरीबाड़ी के बतासी पीएसए क्लब, बलायझोड़ा दुर्गा पूजा कमेटी, नक्सलबाड़ी बाबूपड़ा स्पॉटिंग क्लब व फांसीदेवा सहित तमाम अन्य भव्य पूजा पंडालों का वर्चुअल उद्घाटन किया। बतासी पीएसए क्लब दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष मुकुल सरकार ने बताया कि पीएसए क्लब बतासी ‘बुनन थीम’ को आधार बनाकर दुर्गा पूजा पंडाल बना रही है। यहां का दुर्गा पूजा देखने के लिए पड़ोसी राज्य बिहार व पड़ोसी देश नेपाल सहित विभिन्न जगहों से मां दुर्गा के दर्शन करने आते हैं। साथ ही मेले का आनंद लेते हैं और दुर्गा मां से अपने परिवार की सुख शांति के लिए कामना करते हैं। बलायझोड़ा दुर्गा पूजा कमेटी के सदस्य प्रभात मंडल ने बताया कि दुर्गा पूजा पंडाल बलायझोड़ा दुर्गा पूजा कमेटी इस वर्ष ‘टू इन टावर थीम’ पर दुर्गा पूजा पंडाल बना रही है। जिससे काफी संख्याओं में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी।
सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के विभिन्न पूजा पंडालों का वर्चुअल उद्घाटन किया। इसी क्रम में गुरुवार को राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खोरीबाड़ी के बतासी पीएसए क्लब, बलायझोड़ा दुर्गा पूजा कमेटी, नक्सलबाड़ी बाबूपड़ा स्पॉटिंग क्लब व फांसीदेवा सहित तमाम अन्य भव्य पूजा पंडालों का वर्चुअल उद्घाटन किया। बतासी पीएसए क्लब दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष मुकुल सरकार ने बताया कि पीएसए क्लब बतासी ‘बुनन थीम’ को आधार बनाकर दुर्गा पूजा पंडाल बना रही है। यहां का दुर्गा पूजा देखने के लिए पड़ोसी राज्य बिहार व पड़ोसी देश नेपाल सहित विभिन्न जगहों से मां दुर्गा के दर्शन करने आते हैं। साथ ही मेले का आनंद लेते हैं और दुर्गा मां से अपने परिवार की सुख शांति के लिए कामना करते हैं। बलायझोड़ा दुर्गा पूजा कमेटी के सदस्य प्रभात मंडल ने बताया कि दुर्गा पूजा पंडाल बलायझोड़ा दुर्गा पूजा कमेटी इस वर्ष ‘टू इन टावर थीम’ पर दुर्गा पूजा पंडाल बना रही है। जिससे काफी संख्याओं में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी।
Leave a Reply