• Fri. Dec 12th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

आईटीआई द्वारा एनसीवीटी 2023 में उत्तीर्ण 94 अभ्यर्थियों को अंक सूची व प्रमाण पत्र प्रदान करने हेतु दीक्षांत समारोह का आयोजन।

सारस न्यूज, किशनगंज।

गुरुवार को ठाकुरगंज प्रखंड के बेसरबाटी पंचायत के चुरली हाट में अवस्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) किशनगंज में एनसीवीटी 2023 में उत्तीर्ण 94 अभ्यर्थियों को अंक सूची व प्रमाण पत्र (एनटीसी) प्रदान करने हेतु दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सभी उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

इस मौके पर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में इलेक्ट्रिक, मैकेनिकल इलेक्ट्रॉनिक्स, फीटर, आईसीटीएसएम मैकेनिकल डीजल एवं वेल्डर ट्रेड में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले को पुरुस्कृत भी किया गया। इस मौके पर अतिथि के रुप में राजकीय पॉलिटेक्निक किशनगंज के प्राचार्य ई चित्तरंजन कुमार एवं विद्युत सहायक अभियंता अमरजीत कुमार मौजूद रहे। रोजगार एवं प्रशिक्षण, महानिदेशालय नई दिल्ली के निदेशानुसार एनसीवीटी 2023 में उत्तीर्ण 94 अभ्यर्थियों के लिए आयोजित दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में इस संबंध में आईटीआई के प्राचार्य गौरव कुणाल ने स्वागत भाषण में उत्तीर्ण बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें भविष्य में अपने व्यवसाय में आगे बढ़ने के लिए सकारात्मक सोच व अपने कार्य के प्रति पूर्ण निष्ठा व लगन के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी। उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रिक ट्रेड में चंदन कुमार सिंह प्रथम, किशोर कुमार सिंह द्वितीय एवं राकेश कुमार सिंह तृतीय, मैकेनिक इलेक्ट्रॉनिक ट्रेड में ओमप्रकाश गणेश प्रथम, रोशन कुमार सिंह द्वितीय एवं मोहम्मद आमिर रेजा तृतीय तथा फीटर ट्रेड में प्रथम स्थान पर अनिकेत कुमार, माली कुमार चौधरी द्वितीय एवं कौशिक कुमार सिंह को तृतीय आईसीटीएसएम संकाय में अभिषेक कुमार शर्मा प्रथम, वीरू मरांडी द्वितीय एवं बापन कुमार सिंहा तृतीय तथा मैकेनीक डीजल ट्रेड में राहुल कुमार पासवान प्रथम, गौतम कुमार सिंह द्वितीय एवं निकिता कुमारी तृतीय तथा बिल्डर ट्रेड में जीत कुमार सिंह प्रथम, विवेक कुमार द्वितीय तथा चंदन कुमार सिंह को तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को पुरुस्कृत भी किया गया।

राजकीय पॉलिटेक्निक किशनगंज के प्राचार्य ई चित्तरंजन कुमार ने बताया कि हर प्रशिक्षणार्थी को सरकारी नौकरी प्राप्त नहीं हो सकती है। लेकिन रोजगार के असीम संभावनाएं हैं, प्राइवेट क्षेत्र में भी कार्य करके व अपना स्वयं का रोजगार करके भी आजिविका चला सकते हैं। हमें स्वयं अपना रोजगार तैयार कर औरों को रोजगार देने की सोच रखना चाहिए। तब ही आप देश के विकास में भागीदार बन सकते हैं। इस अवसर पर विद्युत सहायक अभियंता ठाकुरगंज अमरजीत कुमार नई अपने उद्बोधन में बताया कि आप कौशल प्रशिक्षण के पश्चात कुशल व्यवसायी बन सकते हैं। आज का युग मशीनरी युग है। कोई भी कार्य बिना मशीन के नहीं होता है और कोई भी मशीन बिना बिजली के या बिना डीजल के नहीं चलती है। वहीं कोई भी कार्य बिना कम्प्यूटर के नहीं होता है। इसलिए आप जैसे कुशल प्रशिक्षण प्राप्त लोगों की देश के विकास में बहुत योगदान है। इसके पश्चात उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

इस मौके पर प्रशिक्षण प्रभारी सह अनुदेशक वरुण ठाकुर, विजय कुमार, संजीव कुमार, मो इंजामुल हक सहित उत्तीर्ण सभी प्रशिक्षणार्थी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *