विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।
भारत नेपाल सीमा पर तैनात टेढ़ागाछ माफीटोला के एसएसबी जवानों ने आज सोमवार को नेपाल एपीएफ जवानों के साथ संयुक्त पेट्रोलिंग अभियान चलाया।यह साझा गश्ती एसएसबी के सहायक कमांडेंट प्रिय रंजन चकमा एवं नेपाल एपीएफ के एस आई ऋषि राम पोडल नेपाल एपीएफ मिर्चाडांगी प्रभारी के नेतृत्व में, एसएसबी व एपीएफ जवानों ने पिलर सांख्य 152 से 153 तक ज्वाइंट पेट्रोलिंग किया। इस दौरान सीमा के पिलरों की जांच एवं महत्वपूर्ण जानकारियां एक दूसरे से साझा की गई।
एसएसबी के सहायक कमांडेंट एवं एपीएफ प्रभारी ने इस दौरान बताया कि अभियान चलाने का मुख्य उद्देश्य सीमा की सुरक्षा करना,दोनों देश के सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों में देश प्रेम की भावना जागृत करना, अपने आस-पड़ोस गलत एवं संदिग्ध लोगों की सूचना तत्क्षण अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन या सीमा पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को देने का संदेश देना है। इसके साथ ही खुली सीमा का लाभ उठाकर मादक पदार्थ, हथियार सहित अन्य तरह के अवैद्य धंधे में लिप्त तस्करों एवं देश विरोधी तत्वों की पहचान कर उनपर नकेल कसना तथा तस्करी पर पूर्णतः रोक लगाना है। पेट्रोलिंग में एसएसबी के हेडकोंस्टेबल दयाशंकर जी, रवि कुमार जवान प्रताप सिंह कैलाश घोष धर्मेंद्र सिंह तोमर सतीश कुमार अभिषेक अमरेश झा मौजूद रहे।
