ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र के अलग–अलग पंचायतों के विभिन्न गावों को जोड़ने वाली 4 प्रमुख सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास ठाकुरगंज राजद विधायक सऊद आलम ने समारोहपूर्वक किया। विधायक सऊद आलम ने सर्वप्रथम मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास (विधायक मद) से बनने वाली नगर पंचायत पौआखाली के शिसागाछी गांव से हरिजन टोला तक जाने वाली सड़क मे पीसीसी निर्माण कार्य का शिलान्यास किया, जिसकी प्राक्कलित राशि 13 लाख 86 हजार है और लंबाई 652 फिट है। वही दूसरी सड़क मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना से छैतल पंचायत के ठाकुरगंज – खारुदह आरईओ सड़क से टेलीबस्ती तक जाने वाली सड़क निर्माण कार्य है जिसकी लंबाई 0.763 किलोमीटर है और जिसका प्राक्कलित राशि 77.202 लाख रुपए है। सखुआडाली पंचायत अंतर्गत ठाकुरगंज- मुरारीगच्छ पीडब्ल्यूडी सड़क से छिलाबारी से कटहलडांगी यादव टोला जाने वाली सड़क है जिसका 11 लाख 90 हजार रुपए की लागत से निर्माण किया जाएगा। वही चौथी सड़क ठाकुरगंज नगर पंचायत स्थित वार्ड न 11 में लाल ठाकुर के घर से डॉक्टर इशहाक के घर जाने वाली सड़क, जिसका निर्माण 13 लाख 86 हजार से होगा। उक्त शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य रूप से अधिवक्ता कौशल किशोर यादव, बैचेन यादव, रमेश जैन, सालिम अहमद, मीर महफूज आलम, तेज नारायण यादव, मो गुलाब, पेटशरी पैक्स चेयरमैन मो अंजार आलम आदि मौजुद रहे।
सारस न्यूज, किशनगंज।
ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र के अलग–अलग पंचायतों के विभिन्न गावों को जोड़ने वाली 4 प्रमुख सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास ठाकुरगंज राजद विधायक सऊद आलम ने समारोहपूर्वक किया। विधायक सऊद आलम ने सर्वप्रथम मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास (विधायक मद) से बनने वाली नगर पंचायत पौआखाली के शिसागाछी गांव से हरिजन टोला तक जाने वाली सड़क मे पीसीसी निर्माण कार्य का शिलान्यास किया, जिसकी प्राक्कलित राशि 13 लाख 86 हजार है और लंबाई 652 फिट है। वही दूसरी सड़क मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना से छैतल पंचायत के ठाकुरगंज – खारुदह आरईओ सड़क से टेलीबस्ती तक जाने वाली सड़क निर्माण कार्य है जिसकी लंबाई 0.763 किलोमीटर है और जिसका प्राक्कलित राशि 77.202 लाख रुपए है। सखुआडाली पंचायत अंतर्गत ठाकुरगंज- मुरारीगच्छ पीडब्ल्यूडी सड़क से छिलाबारी से कटहलडांगी यादव टोला जाने वाली सड़क है जिसका 11 लाख 90 हजार रुपए की लागत से निर्माण किया जाएगा। वही चौथी सड़क ठाकुरगंज नगर पंचायत स्थित वार्ड न 11 में लाल ठाकुर के घर से डॉक्टर इशहाक के घर जाने वाली सड़क, जिसका निर्माण 13 लाख 86 हजार से होगा। उक्त शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य रूप से अधिवक्ता कौशल किशोर यादव, बैचेन यादव, रमेश जैन, सालिम अहमद, मीर महफूज आलम, तेज नारायण यादव, मो गुलाब, पेटशरी पैक्स चेयरमैन मो अंजार आलम आदि मौजुद रहे।
Leave a Reply