Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज के रूईधासा में विलेज चैंपियंस कप फुटबॉल टूर्नामेंट के पहले क्वार्टर फाइनल मैच में कटिहार ने नेपाल को 1- 0 से किया पराजित।


सारस न्यूज, किशनगंज।


ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत छैतल पंचायत के रूईधासा स्थित हसारत फुटबॉल मैदान में सोमवार को विलेज चैंपियंस कप फुटबॉल टूर्नामेंट के पहले क्वार्टर फाइनल मैच बीएमपी बॉयज कटिहार बनाम भद्रपुर फ्रेंड्स क्लब (नेपाल) के बीच मुकाबला हुआ जिसमें बीएमपी बॉयज कटिहार ने रोमांचक मुकाबले में भद्रपुर फ्रेंड्स क्लब नेपाल को 1-0 से पराजित किया। मैच प्रारंभ होने से आयोजन समिति अध्यक्ष जैकी अनवर, सचिव शोएब अहमद, कोषाध्यक्ष मो मुस्ताक आलम, प्रबंधक जावेद आलम, व्यवस्थापक वसीम अकरम, संयोजक मो जुबेर आलम व निदेशक मो शहरेयार ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त की।
इस रोमांचक मुकाबले में दोनों ही टीम पहले हाफ में कोई भी गोल कर नहीं पाई थी। पर दूसरे हाफ में बीएमपी बॉयज कटिहार के जर्सी नंबर 8 पहने आलोक रॉय ने खेल के अंतिम घड़ी में एक गोल दाग कर अपनी टीम बढ़त बनाई और इस तरह बीएमपी बॉयज कटिहार की टीम 1- 0 से मैच जीत कर सेमी फाइनल मैच में अपना स्थान पक्का किया।
आयोजन समिति के अध्यक्ष जकी अनवर ने बताया कि मंगलवार को इस टूर्नामेंट का दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच हिमानी क्लब नेपाल बनाम बिश्निपुर फ्रेंड्स क्लब पथरिया के बीच मुकाबला होगा। इसमें से जो टीम जीतेगी वह टीम सेमीफाइनल मुकाबले में अपना स्थान पक्का करेगी।
वहीं इस रोमांचक मुकाबले में मैच रैफरी के रुप में संजय कुमार सिंहा एवं लाइंस मैन विशाल राय व वैभव चौधरी तथा कॉमेंटेटर के रुप में जकी अनवर ने अपनी भूमिका निभाई। वहीं इस मैच को सफल बनाने में आयोजक समिति के सभी सदस्यों ने अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *