सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी महकमा इलाकों में नशे का कारोबार परवान चढ़ रहा है। अवैध कफ सीरप, गांजा के बाद खोरीबाड़ी व नक्सलबाड़ी में ब्राउन शुगर की नशा काफी बढ़ चुका है। खोरीबाड़ी थाना पुलिस की पानीटंकी पुलिस पोस्ट (पीपी) ने 609 ब्राउन शुगर के साथ नशा तस्कर गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार है। आरोपितों के नाम बिमल घोष (39), बिश्वजीत दे (30) और युशूफ शेख (40) बताया गया है। जब्त ब्राउन शुगर की अनुमानित मूल्य 50 लाख रुपए से अधिक है।
पुलिस ने बताया बिमल घोष व बिश्वजीत दे नक्सलबाड़ी के दयाराम जोत का निवासी व युशूफ शेख लालगोला, मुर्शिदाबाद का निवासी बताया गया है। सोमवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर खोरीबाड़ी थाना पुलिस ने इन तीनों को ब्राउन शुगर के साथ पानीटंकी स्थित क्वार्टर मोड़ से गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनकी ब्लू रंग की एक अपाची बाइक को भी जब्त किया है। साथ ही इनके हवाले से पुलिस ने 2280 रुपए नकद राशि भी जब्त किया।
पुलिस के अनुसार युशूफ शेख, लालगोला मुर्शिदाबाद से 609 ग्राम ब्राउन शुगर लेकर नक्सलबाड़ी पहुंचे थे। नक्सलबाड़ी में ब्राउन शुगर को तीन हिस्सों में 203 ग्राम करके आपस में बांट लिया। जिसे पानीटंकी के अलग अलग इलाके में पहुंचाने की योजना थी। लेकिन पुलिस ने इससे पहले ही दबोच लिया। गिरफ्तार तीनों आरोपित नशा तस्कर गिरोह के जुड़े बताए जा रहे हैं। पुलिस ने तीनों आरोपितों को मंगलवार को 7 दिन की रिमांड की अर्जी दाखिल करते हुए सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया। लेकिन यहां से अदालत ने तीनों आरोपितों की जमानत याचिका खारिज करते हुए 5 दिन की रिमांड पर खोरीबाड़ी थाना पुलिस को सौंप दिया।