सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी महकमा इलाकों में नशे का कारोबार परवान चढ़ रहा है। गांजा, अवैध कफ सीरप के बाद खोरीबाड़ी व नक्सलबाड़ी में ब्राउन शुगर की नशा काफी बढ़ चुकी है। भारत – नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 41 वीं वाहिनी ने खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के पानीटंकी के पुराने पुल पर 29 ग्राम संदिग्ध ब्राउन शुगर के साथ 3 लोगों को पकड़ा। जिसमें एक पुरूष समेत दो महिलाएं शामिल है। पकड़े गए आरोपियों के नाम हरि प्रसाद निरौला, रिया लिम्बू और कल्पना लिम्बु हैं। तीनों नेपाल के रहने वाले हैं। एसएसबी सूत्रों के अनुसार हरि प्रसाद निरौला 26 के पास और रिया लिम्बु के पास से 3 ग्राम बरामद किया गया। कल्पना लिम्बु इन दोनों के साथ थी। इसलिए एसएसबी ने इन्हें भी पकड़ लिया। मंगलवार की रात एसएसबी ने जब्त ब्राउन शुगर व तीनों आरोपियों को खोरीबाड़ी पुलिस को सौंप दिया। खोरीबाड़ी पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करने के बाद बुधवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया। जब्त ब्राउन शुगर की अनुमानित मूल्य 50 हजार रुपये से अधिक है।
यहां उल्लेखनीय है कि सोमवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर खोरीबाड़ी थाना पुलिस ने तीन व्यक्तियों को 609 ब्राउन शुगर के साथ पानीटंकी स्थित क्वार्टर मोड़ से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में बिमल घोष व बिश्वजीत दे नक्सलबाड़ी के दयाराम जोत का निवासी व युशूफ शेख लालगोला, मुर्शिदाबाद का निवासी बताया गया। इसके बावजूद भी एसएसबी व पुलिस सिलीगुड़ी महकमा इलाकों में ब्राउन शुगर की तस्करी व खरीद बिक्री करने पर रोग नहीं लगा पा रही है।
