सारस न्यूज, किशनगंज।
गुरुवार को डीएम तुषार सिंगला के निर्देश पर जिला पंचायत राज पदाधिकारी की उपस्थिति में जिला प्रशासन के द्वारा कोचाधामन प्रखंड के भगाल पंचायत में मध्य विद्यालय, भगाल के प्रांगण में जनसंवाद का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जफर आलम के द्वारा की गई। जनसंवाद में उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जफर आलम ने कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न विभागों के अंतर्गत चलाई जा रही महत्वपूर्ण विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। इसके लिए योजनाओं की जानकारी होना अनिवार्य है। जिला प्रशासन द्वारा महत्वपूर्ण योजनाओ के बारे में लोगों को जानकारी दी जाती रही है। जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जफर आलम के द्वारा बताया गया है कि जिले के स्तर से सभी पंचायतों में अलग अलग तरह के योजना चल रही है जिसमें सोखता का निर्माण, डस्टबीन वितरण, छठ घाट निर्माण, सामुदायिक भवन निर्माण, पुराने कुआं का जीर्णोद्धार व अन्य योजना के बारे में बताया गया। मुख्यमंत्री की आकांक्षी योजना सीएम सोलर स्ट्रीट लाइट योजना की व्यवस्था सभी पंचायतों में की जा रही है।
जनसंवाद में सिविल सर्जन, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, प्रबंधक डीआरसीसी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी व अन्य विभागीय पदाधिकारी ने राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी। जनसंवाद कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से विभिन्न योजनाओं की क्रियान्वयन संबंधी उनके फीडबैक एवं सुझाव भी प्राप्त किए गए। स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने भी सुझाव रखें।
जन संवाद के क्रम में जीविका छिता सोरेन, मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना, स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, जीविका दीदी मरंगमई मुर्मू सब्जी की दुकान कोचाधामन प्रखण्ड का विडियो क्लिप प्रसारित कर लोगो को जागरूक किया गया। साथ ही, कोचाधामन में सरकारी योजना अंतर्गत निर्मित कार्यों पर वीडियो के माध्यम से प्रस्तुति दी गई। जनसंवाद में मुचकुरी के मुखिया राजेंद्र यादव, डेरामारी के मुखिया सहबाज आलम, जिला पार्षद केसर राही ने स्कूल में टीचर की कमी, नदी कटाव के समस्या पर सुझाव दिया। साथ ही, आमजन से बड़ी मात्रा में आवेदन पत्र जमा किए गए। कार्यक्रम के समापन पर भगाल पंचायत की मुखिया ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए। कार्यक्रम में जिला पंचायत राज पदाधिकारी जफर आलम, सहित विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। साथ ही, जनसंवाद बैठक में बड़ी संख्या में आमजन सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी उपस्थिति सुनिश्चित की।