Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

खोरीबाड़ी पुलिस ने 50 भैंसों को किया जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार।

सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।

खोरीबाड़ी पुलिस ने बिहार से आ रहे तस्करी के 50 भैंसों को जब्त किया है। साथ ही इस संबंध में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों के नाम अकबर खान(36), मुनीरा(43) और मनोज मुखिया (43) है।
अकबर खान ,मुनीरा राजस्थान के निवासी व मनोज मुखिया बिहार के निवासी बताए गए हैं।

इस संबंध में पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ मवेशी तस्कर काफी संख्या में मवेशियों के साथ अवैध रूप से बिहार से बंगाल के रास्ते से होकर तस्करी होने वाली है। इसी सूचना पाकर खोरीबाड़ी पुलिस बंगाल-बिहार सीमांत चक्करमारी में घात लगाकर बैठे हुए थे। ताकि तस्करों को मवेशियों के साथ धर-दबोचा जा सके। शुक्रवार को अहले सुबह नाका पार्टी ने देखा कि कुछ पशु तस्कर एक कंटेनर में मवेशियों के साथ बिहार से बंगाल में प्रवेश कर रहा है। उसी दौरान पुलिस ने कंटेनर को रुकने के लिए कहा। चेकिंग के दौरान कंटेनर से 50 भैसों को जब्त किया गया। जिसकी अनुमानित मूल्य करीब 15 लाख रुपये से अधिक है। शुक्रवार को पुलिस ने तीनों आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया। पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *