सारस न्यूज, किशनगंज।
डीएम तुषार सिंगला के निर्देशानुसार दुर्गा पूजा 2023 पर जिलांतर्गत सर्वश्रेष्ठ प्रतिमा, पूजा पंडाल व सजावट तथा नागरिक सुविधा व प्रभावी नियंत्रण हेतु जिला प्रशासन, किशनगंज द्वारा प्रथम तीन का चयन के निमित समिति का गठन किया गया है। पांच सदस्यीय समिति में एडीएम, एसडीएम, एसडीपीओ, वरीय उप समाहर्त्ता के अतिरिक्त अपने अपने नगर क्षेत्र के लिए कार्यपालक पदाधिकारी को भी रखा गया है। इसे लेकर जिला में पूजा समिति एवं आयोजको में काफी उत्साह है।
विदित हो कि जिलांतर्गत 15 अक्टूबर से 24 अक्टूबर 2023 तक दुर्गा पूजा पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। दुर्गा पूजा के अवसर पर आयोजकों द्वारा आकर्षक पंडाल का निर्माण, सजावट एवं प्रदर्शन किया जाता है। साथ ही कुशल मूर्तिकारों द्वारा सुन्दर एवं आकर्षक मूर्तियों का निर्माण कर अपने कलाओं का प्रदर्शन करते हैं।
बता दें कि किशनगंज जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भी कई आयोजकों द्वारा पंडाल एवं प्रतिमा अधिष्ठापित किया गया है। 21 अक्टूबर 2023 सप्तमी तिथि को पट खुलने के उपरान्त माँ दुर्गा के दर्शनार्थ श्रद्धालुओं की भीड़ इन पंडालों एवं पूजा स्थलों पर जमा होगी। इस पर प्रभावी नियंत्रण एवं नागरिक सुविधा उपलब्ध कराने में आयोजकों की प्रमुख भूमिका रहती है। इस वर्ष दुर्गा पूजा के अवसर पर किशनगंज जिला अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रान्तर्गत अधिष्ठापित प्रतिमाओं, पंडालों, पूजा स्थलों को तीन श्रेणी सर्वश्रेष्ठ प्रतिमा (प्रथम, द्वितीय, तृतीय), सर्वश्रेष्ठ पंडाल एवं सजावट (प्रथम, द्वितीय, तृतीय) एवं सर्वश्रेष्ठ नागरिक सुविधा एवं प्रभावी नियंत्रण (प्रथम, द्वितीय, तृतीय) में पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया है।
जिला स्तर पर चयन समिति का गठन अपर समाहर्त्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी अनुज कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी लतीफुर्रहमान, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौतम कुमार, वरीय उप समाहर्त्ता रंजीत कुमार तथा कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद किशनगंज, नगर पंचायत, ठाकुरगंज नगर पंचायत, बहादुरगंज (अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत) किया गया है।
यह चयन समिति उक्त श्रेणियों में चयन कर अपनी अनुशंसा डीएम को 25 अक्टूबर 2023 को समर्पित करेगी।