ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत छैतल पंचायत के रूईधासा स्थित हसारत फुटबॉल मैदान में बुधवार को विलेज चैंपियंस कप फुटबॉल टूर्नामेंट के तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच रथखोला फुटबॉल अकेडमी नक्सलबाड़ी बनाम इस्लामपुर मिशन के बीच मुकाबला हुआ जिसमें रथखोला फुटबॉल अकेडमी नक्सलबाड़ी ने रोमांचक मुकाबले में इस्लामपुर मिशन को 3-1 से पराजित किया। मैच प्रारंभ होने से आयोजन समिति अध्यक्ष जैकी अनवर, सचिव शोएब अहमद, कोषाध्यक्ष मो मुस्ताक आलम, प्रबंधक जावेद आलम, व्यवस्थापक वसीम अकरम, संचालक मो इमामुद्दीन आदि ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
इस रोमांचक मुकाबले में रथखोला फुटबॉल अकेडमी नक्सलबाड़ी पहले हाफ में तीन गोल दे कर 3- 0 की बढ़त बना ली थी। पर दूसरे हाफ में इस्लामपुर मिशन की टीम मात्र एक ही गोल दाग पाई। और इस तरह रथखोला फुटबॉल अकेडमी नक्सलबाड़ी की टीम 3- 2 से मैच जीत कर सेमी फाइनल मैच में अपना स्थान पक्का किया। आयोजन समिति के अध्यक्ष जकी अनवर ने बताया कि मंगलवार को इस टूर्नामेंट का चौथा क्वार्टर फाइनल मैच 26 अक्टूबर को सिद्धू कान्हु आदिवासी विकास समिति दिघलबैंक बनाम सृजन क्लब बंचा भिट्टा (पश्चिम बंगाल) के बीच मुकाबला होगा। इसमें से जो टीम जीतेगी वह टीम सेमीफाइनल मुकाबले में अपना स्थान पक्का करेगी। इस मौके पर रथखोला फुटबॉल अकेडमी नक्सलबाड़ी के कोच विद्युत दास ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेलकूद बहुत जरूरी है। गांव क्षेत्रों में इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन होने से युवाओं को अपने प्रतिभा को दिखाने का अवसर मिलता है।
वहीं इस रोमांचक मुकाबले में मैच रैफरी के रुप में संजय कुमार सिंहा एवं लाइंस मैन विशाल राय व सुमित गुप्ता तथा कॉमेंटेटर के रुप में जकी अनवर ने अपनी भूमिका निभाई। वहीं इस मैच को सफल बनाने में आयोजक समिति के सभी सदस्यों ने अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया।
सारस न्यूज, किशनगंज।
ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत छैतल पंचायत के रूईधासा स्थित हसारत फुटबॉल मैदान में बुधवार को विलेज चैंपियंस कप फुटबॉल टूर्नामेंट के तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच रथखोला फुटबॉल अकेडमी नक्सलबाड़ी बनाम इस्लामपुर मिशन के बीच मुकाबला हुआ जिसमें रथखोला फुटबॉल अकेडमी नक्सलबाड़ी ने रोमांचक मुकाबले में इस्लामपुर मिशन को 3-1 से पराजित किया। मैच प्रारंभ होने से आयोजन समिति अध्यक्ष जैकी अनवर, सचिव शोएब अहमद, कोषाध्यक्ष मो मुस्ताक आलम, प्रबंधक जावेद आलम, व्यवस्थापक वसीम अकरम, संचालक मो इमामुद्दीन आदि ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
इस रोमांचक मुकाबले में रथखोला फुटबॉल अकेडमी नक्सलबाड़ी पहले हाफ में तीन गोल दे कर 3- 0 की बढ़त बना ली थी। पर दूसरे हाफ में इस्लामपुर मिशन की टीम मात्र एक ही गोल दाग पाई। और इस तरह रथखोला फुटबॉल अकेडमी नक्सलबाड़ी की टीम 3- 2 से मैच जीत कर सेमी फाइनल मैच में अपना स्थान पक्का किया। आयोजन समिति के अध्यक्ष जकी अनवर ने बताया कि मंगलवार को इस टूर्नामेंट का चौथा क्वार्टर फाइनल मैच 26 अक्टूबर को सिद्धू कान्हु आदिवासी विकास समिति दिघलबैंक बनाम सृजन क्लब बंचा भिट्टा (पश्चिम बंगाल) के बीच मुकाबला होगा। इसमें से जो टीम जीतेगी वह टीम सेमीफाइनल मुकाबले में अपना स्थान पक्का करेगी। इस मौके पर रथखोला फुटबॉल अकेडमी नक्सलबाड़ी के कोच विद्युत दास ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेलकूद बहुत जरूरी है। गांव क्षेत्रों में इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन होने से युवाओं को अपने प्रतिभा को दिखाने का अवसर मिलता है।
वहीं इस रोमांचक मुकाबले में मैच रैफरी के रुप में संजय कुमार सिंहा एवं लाइंस मैन विशाल राय व सुमित गुप्ता तथा कॉमेंटेटर के रुप में जकी अनवर ने अपनी भूमिका निभाई। वहीं इस मैच को सफल बनाने में आयोजक समिति के सभी सदस्यों ने अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया।
Leave a Reply