सारस न्यूज, टेढ़ागाछ, किशनगंज।
टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र अंतर्गत बलुआ जागीर के नजदीक शनिवार को दिवा गश्ती के दौरान टेढ़ागाछ पुलिस ने एक बाइक चालक युवक से 30 बोतल शराब बरामद कर शराब व बाइक जब्त कर लिया। टेढ़ागाछ पुलिस आरोपी युवक को गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई की प्रक्रिया में जुटी है। थानाध्यक्ष धनजी ने बताया दिवा गश्ती के दौरान नेपाली शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। उनसे प्राप्त 30 बोतल शराब एवं एक बाइक जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक का नाम मुन्ना मंडल पिता परमानंद मंडल ग्राम मोहनियां थाना पलासी जिला अररिया का रहने वाला है। जहां गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध बिहार राज्य मध निषेध एवं उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत काण्ड दर्ज कर अग्रतर कार्यवाही जारी है। दिवा गश्ती में थानाध्यक्ष टेढ़ागाछ धनजी कुमार, पदाधिकारी रामेश्वर प्रसाद एवं पुलिस बल शामिल थे।
