• Mon. Sep 15th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

नपं ठाकुरगंज द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए पांच दिवसीय वित्तीय साक्षरता एवं क्षमतावर्धन प्रशिक्षण शिविर का किया गया शुभारंभ।

सारस न्यूज, किशनगंज।

मंगलवार को नगर पंचायत ठाकुरगंज द्वारा संचालित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए पांच दिवसीय वित्तीय साक्षरता एवं क्षमता वर्धन प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। उक्त प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन सर्वप्रथम मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल एवं कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक सहित नपं के वार्ड पार्षदों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक ने बताया कि दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के क्षमतावर्धन एवं वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण शिविर में बैठक करने, बुक कीपिंग करने, बचत और उसके लेखा-जोखा एवं संधारण करने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके अलावा उनको आजीविका मिशन के पांच घटक क्रमश: एसएमआइडी, एसईपी, ईएसटी एंड पी, एसयूएसवी, एसयूएच से संबंधित सभी विषयों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

इस उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सिन्हा, वार्ड पार्षद अमित सिन्हा व दिलीप सिंह, पार्षद प्रतिनिधि शम्भु राय, मयंक शांडिल्य, प्रदीप साह, मनोज चौधरी, सामुदायिक संगठन शाहबाज आलम, नगर मिशन प्रबंधक सत्यानंद सिंह, सीआरपी रंजू कुमारी सिंह, द्विजिया गिरि, खुशबू मंडल, काजल पासवान, कविता शाह सहित जीविका दीदी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *