सारस न्यूज, ठाकुरगंज।
ठाकुरगंज नगर पंचायत के वार्ड नंबर 06 के स्थानीय नगर वासियों ने विभागीय द्वारा घटिया सामग्री से पीसीसी ब्लॉक सह सड़क नाला निर्माण कार्य करने के संबंध में 12 लोगों से हस्ताक्षर करवा कर कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन दिया है और तत्काल कार्य को रोकने की मांग की है। वार्ड नंबर 06 के स्थानीय निवासी द्वारा दिए गए आवेदन में बताया गया है कि ठाकुरगंज नगर पंचायत के वार्ड नंबर 06 में प्रकाश रोक्का के घर से देवानंद राय के समीप तक पीसीसी ब्लॉक सह सड़क नाला निर्माण कार्य 8 लाख 21 हज़ार 909 रुपए की लागत से नगर पंचायत ठाकुरगंज के द्वारा विभागीय स्तर पर कराया जा रहा है। उक्त सड़क निर्माण कार्य विभाग के द्वारा घटिया सामग्री से कराया जा रहा है। सड़क निर्माण कार्य हेतु लोकल व घटिया किस्म की बेड़मीसाली एवं गिट्टी का उपयोग किया जा रहा है। कई बार इसकी शिकायत स्थानीय वार्ड पार्षद दिलीप सिंह से भी की गई मगर उन्होंने विभागीय स्तर के काम का हवाला देते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया।वर्तमान में कार्यस्थल पर गिराई गई बेडमिसाली में मिट्टी की मिलावट है साथ ही विभागीय एस्टीमेट के अनुसार पाकुड़ गिट्टी से पीसीसी ढलाई करना है मगर पाकुड़ गिट्टी जैसे दिखने वाले अन्य लोकल गिट्टी से विभागीय कर्मी द्वारा उक्त निर्माण कार्य किया जा रहा है। स्थानीय निवासियों ने कार्यपालक पदाधिकारी को जानकारी देते हुए बताया कि यह सड़क रेलवे गुमटी से नगर के भातढाला (राम जानकी मंदिर) तक जाने वाली यहां की मुख्य सड़क है, इस सड़क पर सैंकड़ों छोटी वाहनों से लेकर भारी वाहनों का भी आवागमन होता है, कई स्कूलो की वाहनों व मक्का लदे 18 चक्का ट्रक व लकड़ी मील के लकड़ी लदे भारी वाहन भी इसी सड़क से गुजरते हैं। अगर इस सड़क का निर्माण कार्य घटिया सामग्री, लोकल बेडमीसाली या लोकल गिट्टी से किया जाएगा तो हम सभी स्थानीय नगर वासियों को आशंका है कि यह सड़क बनने के महज़ कुछ ही महीने में टूटने लगेंगे, क्योंकि उक्त सड़क में बरसात के मौसम में जल जमाव भी होने लगता है जिससे हम सभी नगर वासियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। चुनाव से पहले नगर पंचायत के मुख्य पार्षद श्रीकृष्ण सिंह उर्फ सिकंदर पटेल ने हम सभी नगर वासियों से वादा किया था कि नगर के काम गुणवत्तापूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से किया जाएगा। मगर उक्त कार्य गुणवत्तापूर्ण नहीं किया जा रहा है इस कार्य में घोर अनियमितता बड़ती जा रही है। लोगों ने पीसीसी ब्लॉक सह सड़क नाला निर्माण कार्य को तत्काल रोक कर इसकी जांच कर गुणवत्तापूर्ण कार्य करने की मांग की है। वहीं इसकी प्रतिलिपि जिला पदाधिकारी किशनगंज, प्रतिलिपि मुख्य पार्षद नगर पंचायत, प्रतिलिपि उप मुख्य पार्षद, प्रतिलिपि वार्ड 06
पार्षद को भी दी गई है। इस मामले में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक ने कहा कि मामले की जानकारी हमारे संज्ञान में आई है, हमने संबंधित विभाग के जेई को जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा है। वहीं इस संबंध में स्थानीय वार्ड पार्षद दिलीप सिंह का कहना है कि वार्ड की जनता के द्वारा आवेदन हमें प्राप्त हुआ है। उनकी मांग सही है, कार्य गुणवत्तापूर्ण और पारदर्शित तरीके से होने चाहिए, हमने भी अपने स्तर से कई बार कार्यालय के कर्मियों व मुख्य पार्षद को इस बात से अवगत कराया मगर अब तक इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। आपको बतादें कि इन दिनों नगर पंचायत क्षेत्र में बनें सड़कों की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।