
सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
दीपावली से पहले माटीगाड़ा थाना की पुलिस ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित पटाखों को जब्त किया है। हालांकि इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार माटीगाड़ा थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर माटीगाड़ा हाट संलग्न इलाके के एक घर में अभियान चलाते हुए घर की तलाशी ली। तलाशी लेने के क्रम में भारी मात्रा में प्रतिबंधित पटाखा बरामद हुआ। जिसकी अनुमानित बाजार कीमत 7 लाख रुपए के करीब है। बताया गया है कि दीपावली के मद्देनजर माटीगाड़ा हाट संलग्न उक्त घर में भारी मात्रा में प्रतिबंधित पटाखों को बाहर से लाकर छुपा कर रखा गया था। बरामद प्रतिबंधित पटाखों में चॉकलेट और मिर्ची बम है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।