सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप(एसओजी )ने माटीगाड़ा थाना के साथ मिलकर दीपावली और काली पूजा के शुरू होने से पहले ही अवैध जुआ के अड्डों पर छापेमारी शुरू कर दी है। बीती रात एसओजी व माटीगाड़ा थाने के सादे पोशाक की पुलिस ने शिमुलतला इलाके में अभियान चलाकर जुए के अड्डे से 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम दीपक बैन, बिष्णु बिश्वा, निखिल मंडल, हुसैन अंसरी, आकाश तमांग, महानंदा बरोई, सुशील बाला और दिलीप बाला है। इन लोगों के पास से पुलिस को करीब नगद 41 हजार 500 रूपये भी बरामद किए है। आज आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।