
सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
प्रधान नगर थाना की पुलिस ने सिलीगुड़ी के गुरुंग बस्ती स्थित एक डायग्नोस्टिक सेंटर में हुए 8 लाख रुपये चोरी के मामले में महज 24 घंटे के अंदर चोर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कर्सियांग के तीनधारिया से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का नाम बीरेंद्र कुमार दर्जी है। आरोपी सिक्किम का निवासी है। मिली जानकारी गत 3 नवंबर को गुरुंग बस्ती स्थित एक डायग्नोस्टिक सेंटर के कैश बॉक्स से नगद 8 लाख रुपये की चोरी हो गई थी। उसी दिन डायग्नोस्टिक सेंटर प्रबंधन ने चोरी की लिखित शिकायत प्रधान नगर थाना में दर्ज कराई।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू किया। इस दौरान पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से चोर का सुराग मिल गया। इसके बाद आरोपी को पुलिस ने कर्सियांग के तीनधारिया से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से 2 लाख 30 हजार रुपया बरामद किया है। आज आरोपी को पुलिस ने सिलीगुड़ी अदालत में पेश कर पांच दिनों की पुलिस रिमांड पर ली है।