Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

उच्च विद्यालय चुरली में मनाया गया 74वां स्काउट गाइड फॉउंडेशन डे।


सारस न्यूज, किशनगंज)।


ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र के उच्च विद्यालय चुरली में स्काउट गाइड के प्रशिक्षकों एवं स्कूली बच्चों के द्वारा स्काउट गाइड का 74 वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षकों एवं स्कूली बच्चों ने एक दूसरे को स्टिकर लगाकर एवं कार्यक्रम की प्रस्तुति कर स्थापना दिवस मनाया।
स्काउट गाइड के 74 वे स्थापना दिवस के अवसर पर जिला संगठन आयुक्त किशनगंज सुशिल कुमार गुप्ता ने बताया कि वर्ष 1907 में स्काउट का जन्मदाता बेडेन पावेल ने स्कॉउंटिंग की शुरुआत की थी। स्काउटिंग गाइडिंग कार्यक्रम विभिन्न राज्यों में अलग अलग नामों से संचालित किया जा रहा था जिसका एकीकरण करते हुए इसका नाम 07 नवम्बर 1950 को भारत स्काउट और गाइड का नाम दिया गया। उसी तिथि को पुरे भारत वर्ष में स्काउट -गाइड के छात्र छात्राओं एवं अधिकारियों के द्वारा उसे स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है।
इसी क्रम में उच्च विद्यालय चुरली ठाकुरगंज में स्काउट और गाइड के बच्चों को जागरुक करते हुए उनके आसपास में रहने वाले 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके लोगों को अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने हेतु अपील की गई। साथ ही साथ उपरोक्त बातों की जानकारी एक दूसरे को प्रसारित करने के लिए प्रोत्साहित किया गया ताकि आने वाले 2024 के मतदान में वह अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर अपने अनुरूप सरकार का गठन कर सकें। इस कार्य को जिला संगठन आयुक्त सुशील कुमार गुप्ता एवं उनके साथ देवाशीष ,चटर्जी अफरोजी परवीन, एवं सोनी परवीन ने सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *