सारस न्यूज, किशनगंज।
कला, संस्कृति एवं युवा विभाग तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वाधान में सारण, छपरा में आयोजित राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता (बालक अंडर 14, 17 एवं 19) में किशनगंज फुटबॉल (बालक अंडर 17) की जिला टीम ने प्रथम दिन अपने नॉक आउट लीग मैच में कटिहार तथा गोपालगंज से जीत हासिल कर विजेता टीम रही।
जानकारी के मुताबिक किशनगंज फुटबॉल बालक अंडर 17 की जिला टीम ने प्रथम दिन अपने पहले मैच में कटिहार को 2 गोल से पेनाल्टी शूट में और गोपालगंज को 3 -1 से निर्धारित खेल के दौरान पराजित किया। अगला मैच 10 नवंबर 2023 को मुंगेर की टीम के साथ खेली जाएगी, जिसमें विजेता टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई होगा। किशनगंज के टीम के उम्दा प्रदर्शन पर जिला प्रशासन ने शुभकामनाएं दी है।