• Thu. Sep 11th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

दीपावली व छठ महापर्व पर विशेष सतर्कता बरतें पुलिस पदाधिकारी : एसपी – मासिक अपराध बैठक में एसडीपीओ, थानाध्यक्ष को एसपी द्वारा दिया गया निर्देश।

सारस न्यूज, अररिया।

एसपी कार्यालय में मासिक अपराध गोष्टी का एसपी के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत करते हुए एसपी ने अपने कार्यालय में आयोजित अपराध मासिक गोष्ठी के दौरान जिला मुख्यालय डीएसपी, सदर व फारबिसगंज एसडीपीओ व सभी थाना क्षेत्र के थानाध्यक्ष के साथ बैठक कर बीते माह दिए गए निर्देशों के अनुरूप हुए कार्यों की समीक्षा की। साथ ही कई आवश्यक निर्देश भी दिए।  बताया कि दीपावली, छठ पूजा सहित अन्य पर्वों को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनी रहे और इस पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया। सभी अधिकारियों से कहा कि  दीपावली व छठ पूजा के मद्देनजर असामाजिक तत्वों पर पुलिस पदाधिकारी नजर रखेंगे। शांति में खलल डालने वालों पर सख्त कार्रवाई करेंगे। कहा गया कि क्षेत्र में लगातार गश्ती अभियान चलाएं ताकि किसी प्रकार की आपराधिक गतिविधि न हो। साथ ही विधि-व्यवस्था में दिक्कत न हो। प्रत्येक दिन सघन वाहनों की जांच अभियान व अवैध शराब को लेकर क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाई जाए। असमाजिक तत्वों पर निगरानी रखी जाए ताकि पूजा के दौरान माहौल खराब न हो। पर्व को देखते हुए सोशल मीडिया पर नजर रखते हुए विशेष रूप से सतर्कता बरती जाए ताकि पर्व के दौरान कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट न करें। यदि कोई व्यक्ति कोई विवादित पोस्ट करता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाए। शांति भंग करने वाले मनचले हों अथवा कोई असामाजिक तत्व हो, पुलिस ऐसे लोगों को चिन्हित कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करेगी। अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस पूर्व में आर्म्स एक्ट आदि के मामलों में जेल गए अपराधियों की वेरिफिकेशन कराने की बात कही। मौके पर वरीय अधिकारी सहित सभी सर्किल इंस्पेक्टर, सभी थाना व ओपी के थानाध्यक्ष मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *