
सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
फांसीदेवा थाना क्षेत्र स्थित धमनगाछ में होटल और लॉज में हनीमून मनाने और जुआ खेलने का आरोप लगे हैं। आरोप है कि इसकी जानकारी स्थानीय भाजपा पंचायत सदस्य विश्वा विस्वास को मिलने पर होटल परिसर द्वारा विश्वा विश्वास पर हमला किया गया। विश्वा विश्वास का कहना है कि होटल मालिक ने उसे पीटने के साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। वहीं इस घटना को लेकर खलबली मच गई और इस बात की जानकारी स्थानीय लोगों को लग गई। लोगों ने होटलों और लॉज में तोड़फोड़ की। कथित तौर पर इससे पहले भी मामले की सूचना प्रशासन को दी गई थी, लेकिन प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। घटना की सूचना पाकर फांसीदेवा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं, घटना के बाद से होटल मालिक असीम मजूमदार फरार है। पुलिस ने होटल और लॉज से शराब समेत कई सामान बरामद किए हैं। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।