राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज शहर में धनतेरस को लेकर शुक्रवार को बाजारों में काफी चहल-पहल देखी गई। धनतेरस को लेकर एक दिन पूर्व ही दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानों के आगे सामग्री निकाल कर तैयारी शुरू कर दी थी। वही इस दौरान शुक्रवार को बर्तन, इलेक्ट्रिक, झाड़ू, सोने चांदी, कपड़े सहित अन्य दुकानों में सबसे ज्यादा भीड़ देखी गई। धनतेरस को देखते हुए शुक्रवार को खरीदारों का रुख बाजार की ओर होने से शहर की रौनक बढ़ गई। धनतेरस व दीपावली को लेकर सबसे अधिक भीड़ सोने चांदी व कपड़ों की दुकानों पर दिखी।
