Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पूर्णिया में नकली सीमेंट पैकिंग की सूचना पर संजीत अग्रवाल के गोदाम में छापेमारी, लगभग आधा दर्जन लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में।

सारस न्यूज, पूर्णिया।

पुर्णिया:-सीमेंट के धंधे में मामा के नाम से प्रसिद्ध बनमनखी निवासी संजीत अग्रवाल के सीमेंट गोदाम में बीते दिन पुलिस ने छापेमारी कर गोदाम को सील कर दिया है। गोदाम के अंदर रात में होती थी सीमेंट की हेरा-फेरी। इस गोरखधंधे में संलिप्त कई सीमेंट व्यापारी है पुलिस की रडार पर।

पूर्णिया पुलिस ने बीते दिन सोमवार को मुफस्सिल रानीपतरा थाना क्षेत्र के सतडोब स्थित सीमेंट गोदाम में छापेमारी कर डुप्लीकेट सीमेंट की पैकिंग करने वाले गोदाम का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मजदूरों को सीमेंट पैकिंग करते रेड हैण्ड पकड़ा है। वहीं मुफस्सिल थाना पुलिस ने छापेमारी के दौरान गोदाम में काम करने वाले आधे दर्जन से अधिक मजदूरों को हिरासत में लिया था। पुलिस को सूचना मिली थी कि गोदाम में डुप्लीकेट सीमेंट पैकिंग होती है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर 5000 से अधिक सीमेंट की बोरियों समेत गोदाम को सील कर दिया है।

पूरे मामले को लेकर पूर्णिया पुलिस अधीक्षक आमिर जावेद बताते हैं कि बीते दिन पुलिस को सूचना मिली थी सतडोब स्थित सीमेंट गोदाम में डुप्लीकेट सीमेंट की पैकिंग होती है। प्रिज्म कंपनी के सीमेंट गोदाम में छापेमारी की गई है। सीमेंट की कंपनी आवेदन देती है तो प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। वहीं इससे संबंधित विभाग सीमेंट का सैंपल कलेक्ट कर जांच करेगी। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद विधि सम्वत कार्रवाई की जाएगी।

वहीं पूरे मामले को लेकर पूर्णिया सदर एसडीओ ने दो पदाधिकारीयों की टीम गठित की है जिसमें पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता और प्रभारी राज्य कर आयुक्त को पूरे मामले की जांच का जिम्मा दिया है। वहीं पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता वासुदेव नंदन ने बताया कि सीमेंट का सैंपल कलेक्ट कर लैब टेस्टिंग के लिए जल्द ही भेजा जाएगा और टेस्ट रिपोर्ट विभाग को समर्पित कर दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *