सारस न्यूज, किशनगंज।
ठाकुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत केटीटीजी मार्ग (ठाकुरगंज-किशनगंज मार्ग) पर नगर के वार्ड नं 9 हैदर नगर में शंभू ग्रिल वर्कशॉप के समीप ठाकुरगंज पुलिस ने 3.50 लाख रुपए मूल्य की अवैध लॉटरी को जप्त की है।
इस बात की पुष्टि करते हुए ठाकुरगंज थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु ने बताया कि बुधवार की देर संध्या दूरभाष पर मिली सुचना के अनुसार जब थाना के नीचे शंभू ग्रिल की दुकान के समीप प्रशिक्षु एसआई विपिन कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल वहां पहुंची तो लावारिस अवस्था में 3 लाख 50 हजार रुपए की बंगाल की प्रतिबंधित लॉटरी पुलिस द्वारा जप्त की गई। इस संबंध में ठाकुरगंज थाने में 238/ 23 के तहत मामला दर्ज कर मामले का निरीक्षण किया जा रहा है।