Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

दुष्कर्म मामले व पॉक्सो एक्ट का आरोपी गिरफ्तार।

राहुल कुमार, सारस न्यूज, अररिया।

अररिया जोकीहाट थाना अंतर्गत में बीते दिन नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म मामले के आरोपी को महिला थाना पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया है। इसको लेकर एसपी अशोक कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी सूचना दी है। जिसमें कहा गया है कि जोकीहाट थाना क्षेत्र निवासी मो अब्दुल्ला पिता मो निजामुद्दीन पर महिला थाना में दिनांक 11 नवंबर 2023 को कांड संख्या 41/23 धारा-341/323/376/504/34 भादवि व 6 पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। जिसमें दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्त में लेकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इधर महिला थाना से मिली सूचना के अनुसार पीड़िता ने महिला थाना में 11 नवंबर को आवेदन दिया था। जिसमें 15 वर्षीय नाबालिग ने बताया था कि उसके पिता मजदूरी के लिए पंजाब गए हुए थे। उनकी मां भी जीवित नहीं है। वह घर में अकेली थी। इसी दौरान जोकीहाट थाना के पथराबाड़ी वार्ड संख्या 10 मो अब्दुला पिता निजामउद्दीन ने आठ बजे शाम में आकर जबरदस्ती उसके साथ दुष्कर्म किया। जब उसने चिल्लाने का प्रयास किया तो उसने मुंह को तकिया से दबाए रखा। जब वो रोने लगी तो आरोपी कहने लगा कि चुप हो जाओ। हम तुमसे शादी कर लेंगे। उसके बाद से आरोपी नाबालिग के साथ बराबर दुष्कर्म करता रहा। नाबालिग 07 माह की गर्भवती भी हो गई है। जब पीड़िता ने आरोपी पर शादी करने का दबाव बनाने लगी तो आरोपी सहित अब्दुला, उसके पिता निजामउद्दीन पिता स्व खलील, उसकी माता बीबी रूबिदा पति निजामउद्दीन द्वारा पीड़िता के पिता व उसके साथ गए लोगों को मारपीट व गाली-गलौज करके भगा दिया। जिसके बाद पीड़िता के पिता ने पंचायती के लिए पूर्व सरपंच के दरवाजे पर पंचायत बैठाया। लेकिन आरोपी परिवार के लोग पंचायत में नहीं आए। सारी घटनाक्रम के बाद पीड़िता ने महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *