खोरीबाड़ी: भारत-नेपाल व खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के पानीटंकी न्यू मार्केट इलाके से खोरीबाड़ी पुलिस ने लाखों रुपये के ब्राउन शुगर के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम मोहम्मद अतरुल(23) और रहीम अंसारी(26) है। मोहम्मद अतरुल फांसीदेवा थाना क्षेत्र के तोमबारी व रहीम अंसारी खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के बकतरविटा का रहने वाले बताए गए हैं। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर खोरीबाड़ी पुलिस ने पानीटंकी न्यू मार्केट में डब्ल्यूबी-बीएफ-9699 नंबर की एक बजाज बाइक में सवार दोनों युवक को रोककर तलाशी ली। तलाशी लेने के क्रम में बाइक के सीट के अंदर नीले रंग के बैग से 254 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ। इसके बाद खोरीबाड़ी पुलिस ने बरामद ब्राउन शुगर व बाइक जब्त करते हुए दोनों युवक को गिरफ्तार कर लिया। दोनों युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करने के बाद शुक्रवार को पुलिस ने सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया। जब्त ब्राउन शुगर की मूल्य लाखों रुपये आंकी गई है। पुलिस को शक है कि दोनों युवक पहले से ब्राउन शुगर का धंधा करते थे। दोनों युवक ब्राउन शुगर कहां से लाए और पानीटंकी न्यू मार्केट में किसे देने वाले थे। पुलिस इन सब मामले की जांच -पड़ताल में जुट गई है।
सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
खोरीबाड़ी: भारत-नेपाल व खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के पानीटंकी न्यू मार्केट इलाके से खोरीबाड़ी पुलिस ने लाखों रुपये के ब्राउन शुगर के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम मोहम्मद अतरुल(23) और रहीम अंसारी(26) है। मोहम्मद अतरुल फांसीदेवा थाना क्षेत्र के तोमबारी व रहीम अंसारी खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के बकतरविटा का रहने वाले बताए गए हैं। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर खोरीबाड़ी पुलिस ने पानीटंकी न्यू मार्केट में डब्ल्यूबी-बीएफ-9699 नंबर की एक बजाज बाइक में सवार दोनों युवक को रोककर तलाशी ली। तलाशी लेने के क्रम में बाइक के सीट के अंदर नीले रंग के बैग से 254 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ। इसके बाद खोरीबाड़ी पुलिस ने बरामद ब्राउन शुगर व बाइक जब्त करते हुए दोनों युवक को गिरफ्तार कर लिया। दोनों युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करने के बाद शुक्रवार को पुलिस ने सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया। जब्त ब्राउन शुगर की मूल्य लाखों रुपये आंकी गई है। पुलिस को शक है कि दोनों युवक पहले से ब्राउन शुगर का धंधा करते थे। दोनों युवक ब्राउन शुगर कहां से लाए और पानीटंकी न्यू मार्केट में किसे देने वाले थे। पुलिस इन सब मामले की जांच -पड़ताल में जुट गई है।
Leave a Reply