• Mon. Sep 15th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

डीडीसी स्पर्श गुप्ता ने मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को ले प्रखंड के सभी पर्यवेक्षकों के साथ की बैठक।


सारस न्यूज, किशनगंज।


बुधवार को ठाकुरगंज प्रखंड कार्यालय के सभागार में उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता की अध्यक्षता में 1 जनवरी 2024 को अर्हता तिथि के निमित मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर प्रखंड के सभी पर्यवेक्षकों के साथ एक बैठक की गई। बैठक में मुख्य रूप से मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 तहत बीएलओ के द्वारा घर-घर सत्यापन करते हुए फार्म- 6, 7, 8 बीएलओ ऐप के माध्यम से ऑनलाईन का कार्य की समीक्षा की गई। आगामी मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2024 से संबंधित की जा रही तैयारियों की डीडीसी स्पर्श गुप्ता ने विस्तृत जानकारी ली। समीक्षा के क्रम में ठाकुरगंज प्रखंड में छुटे हुए योग्य मतदाताओं के नाम जोड़ने हेतु कई आवश्यक दिशा निदेश दिए। साथ ही स्वीप कार्यक्रम के तहत चलने वाले गतिविधि को भी गति देने की बात कही। जिससे स्वीप कार्यक्रम के तहत ज्यादा से ज्यादा मतदाता जागरूक हो और अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सके। आगे उन्होने सभी संबंधित को निर्देशित किया कि मतदाता सूची त्रुटी रहित बने, कोई मतदाता न छुटे तथा वोटर टर्नआउट में वृद्धि हो।
इस मौके पर बीडीओ सुमित कुमार, बीपीआरओ अजीत कुमार, मनरेगा पीओ सुशील कुमार सिद्धू, बीएसओ अवधेश कुमार शर्मा, प्रखंड अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकरी अद्वितीय राय, बीसीओ अंजय कुमार, आवास पर्यवेक्षक शंभु कुमार, प्रखंड समन्वयक हिमांशु कुमार सहित अन्य प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी व संबंधित पर्यवेक्षक मौजुद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *