सारस न्यूज, किशनगंज।
शुक्रवार को ठाकुरगंज पुलिस ने साइकिल चोरी करने के आरोप में एक व्यक्ति को चोरी की साइकिल जब्त कर गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा। इस बात की पुष्टि करते हुए ठाकुरगंज थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु ने देते हुए बताया कि शुक्रवार को नगर पंचायत के वार्ड संख्या दो स्थित श्याम विहार कॉलोनी से गौरव कुमार सिंह के द्वारा एक आवेदन दिया गया कि उनके घर के समीप से उनकी साइकिल चोरी हो गई। थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु के द्वारा तत्काल पीएसआई विपिन कुमार सिंह एवं एसआई अरविंद कुमार सिंह के साथ एक टीम बनाकर सीसीटीवी कैमरा की मदद से चोरी की साइकिल के साथ कुर्लीकोट थाना क्षेत्र के चौखुट गांव के रहने वाले आरोपी नूर आलम को गिरफ्तार कर किशनगंज न्यायालय भेज दिया गया है।