सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी में आलीशान घर का सपना दिखा कर लोगों के साथ ठगी करने का एक मामला प्रकाश में आया है। जिसमें साधारण लोगों को ईएमआई पर आलीशान घर बना कर देने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी हुई है। ठगी का शिकार हुए लोगों की शिकायत के बाद प्रधान नगर थाना की पुलिस ने ठगबाज को सिलीगुड़ी थाना अंतर्गत चिल्ड्रेन पार्क इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम उज्जवल चाकी है। वह सिलीगुड़ी नगर निगम के 14 नंबर वार्ड के आश्रमपाड़ा का निवासी है।
शिकायतकर्ताओं ने बताया कि उज्जवल चाकी ने ईएमआई पर घर बनाने वाली स्कीम के तहत उन लोगों से रुपये लिए थे। वर्षों तक रुपया स्कीम में जमा के बाद उन लोगों को घर देने के नाम पर उज्जवल आज कल करना शुरू कर दिया। जिस पर संदेह होने से उन लोगों ने छानबीन शुरू किया। छानबीन में उन लोगों को पता चला कि उज्जवल ने घर बनाने के नाम पर उनको ठगा है। इसके बाद गत 18 नवंबर को प्रधान नगर थाना में उज्जवल के नाम पर एक लिखित दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर मामले की जांच करते हुए सिलीगुड़ी थाना की मदद से प्रधान नगर थाना की पुलिस ने उज्जवल को गिरफ्तार कर लिया। शिकायतकर्ताओं ने पुलिस से अपना जमा रुपया वापस दिलवाने की मांग की है।
