Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

प्रखंड के सभी बूथों पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष अभियान दिवस आयोजित।

सारस न्यूज, किशनगंज।

शनिवार को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एवं जिला पदाधिकारी के मार्ग निर्देशन पर विधानसभा स्तरीय ठाकुरगंज प्रखंड के सभी 191 बुथों पर मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी (बीएलओ) की मौजूदगी में विशेष अभियान दिवस आयोजित किया गया।

इस दौरान  सभी बीएलओ एवं सुपरवाइजर अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप मतदाताओं का पंजीकरण का कार्य कर रहे हैं। यह अभियान प्रत्येक मतदान केंद्रों पर 26 दिसंबर रविवार को भी आयोजित किए जाएंगे। उक्त बातों की जानकारी बीडीओ सह सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सुमित कुमार ने देते हुए बताया कि उक्त अवधि में शत- प्रतिशत योग्य नागरिकों का नाम निर्वाचक सूची में सम्मिलित करने हेतु सभी स्टेक होल्डर पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करते हुए योग्य नागरिकों का नाम मतदाता सूची में पंजीकरण करवाया जा रहा है। विशेष रूप से 18- 19 वर्ष के व्यक्तियों (नए मतदाताओं) तथा छुटे हुए महिलाओं का नाम अवश्य रुप से जोड़े जाने के निर्देश दिए गए हैं।

ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र के बुथ संख्या- 247, 248, 249 एवं 250 आदि बूथों के निरीक्षण के दौरान लोगों से अपील करते हुए कहा कि 25 एवं 26 नवंबर को विशेष अभियान दिवस के अवसर पर छुटे हुए सभी योग्य मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य दर्ज कराएं। वे संबंधित मतदान केंद्र पर अपने बीएलओ के माध्यम से फार्म जमा कर सकते हैं। उन्होंने योग्य नागरिकों से अपील किया कि अपने परिवार के सदस्यों का मतदाता सूची में नाम देख ले, यदि नहीं है तो प्रपत्र 6 भरकर संबंधित बीएलओ के पास जमा अवश्य करें और पावती लेना न भूले। उन्होंने नए मतदाताओं 18- 19 वर्ष आयु के नए मतदाताओं एवं महिला मतदाताओ से विशेष अपील की कि अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य दर्ज कराएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *