रविवार को तस्करी होने की गुप्त खबर मिलने के पश्चात सामान्य शाखा क्षेत्रीय मुख्यालय किशनगंज के डी सी मुकेश कुमार सिंह की पुख्ता खबर 17 वी वाहिनी के सामान्य शाखा इंचार्ज को दी। तत्पश्चात निरीक्षक रामशिरोमणि और सामान्य शाखा की टीम के साथ वाहिनी के सीमा चौकी मुराघाटी के कंपनी कमांडर सुनील गर्दे के कमान में संभावित जगह पर एक टीम के द्वारा संयुक्त रूप से एंबुश लगाया गया।
तस्कर रात का घना अंधेरा और कोहरे का फायदा उठा कर कई जगह से समान को सीमापार करने की कोशिश कर रहे थे। सीमा पर बहुत देर तक एंबुश लगाने के पश्चात पार्टी को अपनी योजनाबद्ध तरीके के बलबूते पर तस्करी करने वाले 1 बांग्लादेशी और 2 भारतीय तस्कर तथा उनके पास तस्करी के सामान में एक बाइक डब्लूबी 92 सी/ 7954, 4 मोबाइल फोन, 4 बोतल शराब एवं कटर इत्यादि सामान के साथ पकड़ने में सफ़लता मिली। बीएसएफ 17 वी वाहिनी के कमांडेंट अजय कुमार शुक्ला ने इसकी खबर तुरंत मुख्यालय को दी तथा तस्करों की बहुत बड़ी साजिश को नाकाम करने में 17वी वाहिनी बीएसएफ को मिली सफलता के लिए शाबाशी दी। तीनों तस्करो की पूछताछ अभी जारी है।
राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
रविवार को तस्करी होने की गुप्त खबर मिलने के पश्चात सामान्य शाखा क्षेत्रीय मुख्यालय किशनगंज के डी सी मुकेश कुमार सिंह की पुख्ता खबर 17 वी वाहिनी के सामान्य शाखा इंचार्ज को दी। तत्पश्चात निरीक्षक रामशिरोमणि और सामान्य शाखा की टीम के साथ वाहिनी के सीमा चौकी मुराघाटी के कंपनी कमांडर सुनील गर्दे के कमान में संभावित जगह पर एक टीम के द्वारा संयुक्त रूप से एंबुश लगाया गया।
तस्कर रात का घना अंधेरा और कोहरे का फायदा उठा कर कई जगह से समान को सीमापार करने की कोशिश कर रहे थे। सीमा पर बहुत देर तक एंबुश लगाने के पश्चात पार्टी को अपनी योजनाबद्ध तरीके के बलबूते पर तस्करी करने वाले 1 बांग्लादेशी और 2 भारतीय तस्कर तथा उनके पास तस्करी के सामान में एक बाइक डब्लूबी 92 सी/ 7954, 4 मोबाइल फोन, 4 बोतल शराब एवं कटर इत्यादि सामान के साथ पकड़ने में सफ़लता मिली। बीएसएफ 17 वी वाहिनी के कमांडेंट अजय कुमार शुक्ला ने इसकी खबर तुरंत मुख्यालय को दी तथा तस्करों की बहुत बड़ी साजिश को नाकाम करने में 17वी वाहिनी बीएसएफ को मिली सफलता के लिए शाबाशी दी। तीनों तस्करो की पूछताछ अभी जारी है।
Leave a Reply