नक्सलबाडी: भारत- नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 8 वीं वाहिनीं के समवाय बड़ामनीरामजोत ने नियमित नाका शुक्रवार को अहले सुबह बारामनीरामजोत इलाके में अवैध रूप से भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे एक व्यक्ति को 13 मवेशियों के साथ सीमा स्तंभ 87/04 के पास पकड़ लिया। आरोपी का नाम मोहम्मद हलीम(33) है। वह नक्सलबाडी का रहने वाला बताया गया है। बाद में एसएसबी ने पकड़े गए उक्त आरोपी व जब्त मवेशियों को अग्रिम कार्रवाई के लिए नक्सलबाड़ी पुलिस के सुपुर्द कर दिया। इन दिनों सीमावर्ती क्षेत्र खुले बॉर्डर का फायदा उठाकर लगातार अवैध सामानों की तस्करी करने की कोशिश की जा रही है। इस बाबत एसएसबी के जवान पूरी तरह से सक्रिय हैं और तस्करी को रोकने के लिए एसएसबी चौकसी बरत रही है।
सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
नक्सलबाडी: भारत- नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 8 वीं वाहिनीं के समवाय बड़ामनीरामजोत ने नियमित नाका शुक्रवार को अहले सुबह बारामनीरामजोत इलाके में अवैध रूप से भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे एक व्यक्ति को 13 मवेशियों के साथ सीमा स्तंभ 87/04 के पास पकड़ लिया। आरोपी का नाम मोहम्मद हलीम(33) है। वह नक्सलबाडी का रहने वाला बताया गया है। बाद में एसएसबी ने पकड़े गए उक्त आरोपी व जब्त मवेशियों को अग्रिम कार्रवाई के लिए नक्सलबाड़ी पुलिस के सुपुर्द कर दिया। इन दिनों सीमावर्ती क्षेत्र खुले बॉर्डर का फायदा उठाकर लगातार अवैध सामानों की तस्करी करने की कोशिश की जा रही है। इस बाबत एसएसबी के जवान पूरी तरह से सक्रिय हैं और तस्करी को रोकने के लिए एसएसबी चौकसी बरत रही है।
Leave a Reply