Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

स्वच्छ भारत मिशन व लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत निर्माणाधीन गोबरधन योजना स्थल का डीडीसी ने किया निरीक्षण।

सारस न्यूज, किशनगंज।

उप विकास आयुक्त, किशनगंज द्वारा प्रखण्ड किशनगंज के ग्राम पंचायत हालामाला में स्वच्छ भारत मिशन व लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत निर्माणाधीन गोबरधन योजना स्थल का निरीक्षण किया गया एवं योजना अंतर्गत बनाये जा रहे बायोगैस प्लांट की संरचना से संबंधित जानकारी परियोजना क्रियान्वयन एजेंसी निदान के प्रतिनिधि से प्राप्त की गयी। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता द्वारा गोबरधन योजना के अनुश्रवण हेतु गठित तकनीकी सदस्यों को उक्त स्थल पर डबलूपीयू, सीएससी एवं बायोगैस प्लांट के चारो ओर चहारदिवारी का निर्माण करते हुए उक्त स्थल को स्वच्छता पार्क के रूप में विकसित करने हेतु निर्देशित किया गया। गोबरधन परियोजना क्रियान्वयन एजेंसी निदान के प्रतिनिधि को बायोगैस प्लांट कार्य को एक माह के भीतर पूर्ण करने एवं कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही उक्त स्थल पर उपर से गुजर रही बिजली के पोल एवं तार को अन्य जगह स्थानांतरित करने हेतु विद्युत आपूर्ति विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *