Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

डीडीसी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ करते हुए संकल्प यात्रा रथ को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना।

सारस न्यूज, किशनगंज।

शनिवार को प्रखण्ड किशनगंज के ग्राम पंचायत बेलवा में उप विकास आयुक्त, किशनगंज स्पर्श गुप्ता ने विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ द्वारा संकल्प यात्रा रथ को हरी झंडी दिखा कर की गयी।
इस अवसर पर उपस्थित जन समूह को विकसित भारत संकल्प शपथ दिलाया गया। साथ ही, केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में सभी को जानकारी दी गयी एवं उक्त योजना से लाभ लेने की अपील की गयी।

उप विकास आयुक्त द्वारा स्वच्छ भारत मिशन व लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि यह योजना जनभागीदारी के माध्यम से ही सफल हो सकता है। इस हेतु उनके द्वारा ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्य के सुचारू रूप से संचालन हेतु उपस्थिति जनप्रतिनिधियों एवं जनसमुदाय से उपयोगिता शूल्क प्रतिमाह देने की अपील की गयी। साथ ही उप विकास आयुक्त द्वारा ग्राम पंचायत बेलवा के मुखिया को ओडीएफ प्लस माॅडल गाँव निर्माण हेतु अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *