Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

दिव्यांगजनोंं को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण मुफ्त में उपलब्ध कराने हेतु एडिप पंजीकरण एवं परीक्षण शिविर आयोजित।

सारस न्यूज, किशनगंज।

जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला के निर्देशानुसार शनिवार को ठाकुरगंज प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र भवन में भारत सरकार की सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की एडिप योजनान्तर्गत एडिप पंजीकरण एवं परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। एडिप योजनान्तर्गत भारत सरकार द्वारा दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग उपकरण एवं सहायक उपकरण मुफ्त में उपलब्ध कराने हेतु सामाजिक सुरक्षा कोषांग किशनगंज के कृत्रिम अंग एवं प्रत्यंग विशेषज्ञ डॉ नीरज कुमार वर्मा एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ अमरेंद्र प्रसाद कुंवर व फार्मासिस्ट नंद लाल शर्मा के संयुक्त नेतृत्व में प्रखंड के दिव्यांगों का पंजीकरण एवं परीक्षण किया गया।

इस दौरान सामाजिक सुरक्षा कोषांग किशनगंज के कृत्रिम अंग एवं प्रत्यंग विशेषज्ञ डॉ नीरज कुमार वर्मा ने बताया कि सहायक उपकरण में अस्थि दिव्यगजनों के लिए व्हीलर चेयर, वैशाखी, ट्राईसाईकल, बैट्री चालित ट्राईसाईकिल, सीपी चेयर आदि श्रवण दिव्यांग के लिए श्रवण यन्त्र, दृष्टि दिव्यांग के लिए स्मार्टफोन, ब्रेल कीट, इलेक्ट्रॉनिक छड़ी आदि मुहैया कराने का प्रावधान है। इसके लिए सर्वप्रथम शिविर में परीक्षण दल द्वारा दिव्यांगजनों का परीक्षण एव सहायक उपकरण हेतु पंजीकरण किया गया है जिसमें आधार कार्ड दिव्यांगता प्रमाण पत्र (यु.डी.आई.डी कार्ड), आय प्रमाण पत्र (रु 22500 मासिक से कम), 2 (दो) पासपोर्ट साइज़ फोटो अनिवार्य है। यदि अंचल अधिकारी से प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं है तो मुखिया द्वारा उनके लेटर पेड पर जारी प्रमाण पत्र भी स्वीकार्य किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि युडीआईडी कार्ड के अनिवार्यता को देखते हुए जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार ऑन द स्पॉट यू.डी.आई.डी कार्ड जारी करने के व्यवस्था हेतु किया गया था। पंजीकरण एवं परीक्षण शिविर के बाद प्रखंड के चिन्हित दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों का निःशुल्क वितरण शिविर आयोजित कर प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उक्त आयोजित शिविर में 85 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराने हेतु चिन्हित किए गए हैं जबकि कैंप में 100 से अधिक दिव्यांगजन कैंप में पहुंचे थे।
इस मौके पर आसरा सेंटर भागलपुर के सदस्य गोपी जी, सामाजिक सुरक्षा कोषांग डीपीएम नूरी बेगम, स्पीच एंड हेयररिंग विशेषज्ञ आलोक वर्मा,  सामाजिक सुरक्षा कोषांग किशनगंज अमित कुमार यादव, सीएचसी ठाकुरगंज के फार्मासिस्ट नंद लाल शर्मा आदि सहित बड़ी संख्या में दिव्यांगजन व परिवार के सदस्य मौजुद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *