सारस न्यूज, खोरीबाड़ी।
तीन राज्यों में चुनाव में मिली जीत से उत्साहित सोमवार को रानीगंज-बिन्नाबाड़ी मंडल भाजपा की ओर से पानीटंकी में विजयी रैली निकाली गई। इस दौरान भाजपाईयों ने आतीशबाजी व मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर भाजपाईयों ने एक दूसरे को जीत की बधाई दी।
मालूम हो कि बीते रविवार को जैसे ही मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ व राजस्थान के चुनाव परिणाम आए। इसके बाद से पूरे देश के साथ खोरीबाड़ी व नक्सलबाडी के भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल देखा जा रहा है। सोमवार को पानीटंकी में कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर मिठाइयां बांटी। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम के नारे भी लगाए। इस संबंध में भाजपा नेता व सिलीगुड़ी महकमा परिषद के विरोधी दल के नेता अजय उरांव ने बताया कार्यकर्ताओं की मेहनत और सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के चलते तीनों राज्यों में भाजपा ने भारी-भरकम जीत दर्ज की है। आने वाले लोकसभा में भी भाजपा बड़ी जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि तीन राज्यों के मतदाताओं ने बता दिया है कि देश की जनता भाजपा के साथ है।
इस मौके पर भाजपा नेता व सिलीगुड़ी महकमा परिषद के विरोधी दल के नेता अजय उरांव, रानीगंज-बिन्नाबाड़ी मंडल अध्यक्ष भोलानाथ सिद्धा, उपाध्यक्ष दिलीप महंतो, मनीषा सरकार, सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद थे।
