Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

डीएम तुषार सिंगला ने ठाकुरगंज नगर के प्रमुख स्थानों का पैदल भ्रमण कर स्थिति का लिया जायजा।

सारस न्यूज, किशनगंज।

ठाकुरगंज नगर पंचायत कार्यालय में नगर के सर्वांगीण विकास से संबंधित विशेष बैठक में भाग लेने पहुंचे जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला मुख्य पार्षद श्रीकृष्ण सिंह सहित जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी और संबंधित विभाग के जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ ठाकुरगंज नगर के मुख्य स्थानों का पैदल भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया। इस संबंध में मुख्य पार्षद श्रीकृष्ण सिंह उर्फ सिकंदर पटेल ने बताया कि बैठक में नगर से संबंधित बायपास रोड, नगर के सड़क का चौड़ीकरण, रेल ओवर व अंडर पास सड़क, राजस्व हाट व नेताजी सुभाष मार्केट का कायाकल्प, पीडब्ल्यूडी से जुड़ी सड़क व कलवर्ट का जीर्णोधार, ड्रेन, हॉस्पिटल में नियमित एक्सरे महिला व न्यूरो चिकित्सक, अनुपयोगी बिजली टेलीफोन खंभों को हटाना, भूमिहीन नगरवासी को जमीन देना, भवनहीन आंगनबाड़ी केंद्र को भवन निर्माण करवाना, गांधी मैदान में गैलरी सहित फ्लड लाइट, प्राथमिक विद्यालय भातढाला को कायाकल्प कर अपने स्थान पर स्थापित करना, प्राथमिक विद्यालय चेंगमारी एवं प्राथमिक विद्यालय निचानबस्ती की चहारदीवारी, आदर्श मध्य विद्यालय एवं सुवाबाई विद्यालय का चारदीवारी और भवन का कायाकल्प, रेलवे भूमि अधिग्रहण में चर्चा, महानंदा नदी के समीप शमशान घाट का कायाकल्प सहित अन्य महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा हुई तथा पार्षद ने अपने वार्ड की विषय को प्रमुखता से रखा। जिला पदाधिकारी किशनगंज ने सभी विषय को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया। जिला पदाधिकारी ने नगर के राजस्व हाट, नेताजी सुभाष मार्केट, ठाकुरगंज नगर का मुख्य सड़कों का चौड़ीकरण, शिव मंदिर के नजदीक कलवर्ट, रेल ओवर ब्रिज अंडर पास स्थान महानंदा ब्रिज का मुआयना किया।

वहीं मुख्य स्थलों के निरीक्षण के दौरान डीडीसी स्पर्श गुप्ता, एडीएम अनुज कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक, बीडीओ सुमित कुमार, सीओ ओम प्रकाश भगत, थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु, अपर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार, उप मुख्य पार्षद उर्मिला देवी, पुर्व मुख्य पार्षद देवकी अग्रवाल, वार्ड पार्षद दुर्गा गुप्ता, अमित सिन्हा, कृष्णनंदन झा, मंजू देवी, सजन कुमार, कंचन देवी, सुधा देवी, देवाशीष विश्वास, दिलीप सिंह, चांदनी कुमारी, पुनम कुमारी सहित स्थानीय नागरिक राजेश करनानी, अधिवक्ता कौशल किशोर यादव, कृष्ण कुमार सिंहा, मयंक शांडिल्य, पुर्व पार्षद अनिल महाराज आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *