राहुल कुमार, किशनगंज।
दिनांक-05.12.2023 को करीब 03.00 बजे पूर्वाहन में खनन विकास पदाधिकारी, किशनगंज अपने छापामारी दल के साथ अवैध बालू खनन की रोकथाम करने हेतु पोठिया थानान्तर्गत चामरानी बालूघाट पर पहुँचे। छापामारी दल को देखते ही सभी ट्रैक्टर के चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गये। तत्पश्चात किशनगंज पुलिस को सूचित किया गया। कुछ देर पश्चात् वहां 20-25 लोग आ गये और छापामारी दल को रोककर प्रशासन के विरूद्ध गाली-गलौज करने लगे एवं छापामारी दल पर ईंट, पत्थर तथा डंडे से अचानक हमला कर दिया। जिससे छापामारी दल में शामिल पदाधिकारी एवं बल को काफी चोंटे आई। इसी दौरान किशनगंज पुलिस घटनास्थल पर थानाध्यक्ष, पोठिया दलबल सहित अंचलाधिकारी, पोठिया के साथ पहुँची। तत्पश्चात् घटनास्थल से बालू लदे एक ट्रोली ट्रक एवं एक मोटरसाईकिल को जप्त किया गया तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापमारी की गई। इस संबंध में वादी उमाशंकर सिंह, खान निरीक्षक, किशनगंज के टकित आवेदन के आधार पर पोठिया थाना कांड सं0-262/23, दिनांक-06 12 2023, धारा-147/148/149/341/342/323/324/325/332/333/307/353/336/ 337/338/379/411 IPC एवं 21 MMDR ACT 1957 एवं 56 बिहार खनिज (समानुदान, अवैध खनन, परिवहन और भंडारण निवारण) नियमावली-2019 एवं 15 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम-1986 अन्तर्गत प्राथमिकी अभियुक्त (1) मनीरूल हक, पिता-महताब एवं अन्य 20 तथा अज्ञात के विरूद्ध अंकित कराया गया।
छापामारी के क्रम में शुक्रवार को प्राथमिकी के एक अभियुक्त इनामुल हक, पिता-शकुरूद्दी, सा०-मटियाभीट्टा, थाना-पोठिया, जिला-किशनगंज को गिरफ्तार किया गया। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है।