Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

09 दिसंबर का इतिहास एंव देश विदेश की महत्वपूर्ण घटना।

सारस न्यूज़, वेब डेस्क।

9 दिसंबर 1793 – न्यूयॉर्क का पहला दैनिक समाचार पत्र द अमेरिकन मिनर्वा प्रकाशित हुआ।

9 दिसंबर 1898 – बेलूर मठ की स्थापना।

9 दिसंबर 1945 – शत्रुघ्न सिन्हा का जन्म – हिन्दी फ़िल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता।

9 दिसंबर 1946 – सोनिया गाँधी का जन्म – प्रसिद्ध भारतीय राजनीतिज्ञ एवं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी की पत्नी।

9 दिसंबर 1961 – आदित्य चौधरी का जन्म– जो ‘भारतकोश’ और ‘ब्रजडिस्कवरी’ के संस्थापक एवं प्रधान सम्पादक हैं।

9 दिसंबर 1992 – प्रिंस चार्ल्स और प्रिंसेस डायना ने अलग होने की औपचारिक रूप से घोषणा की।

9 दिसंबर 1998 – आस्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाड़ियों शेन वार्न और मार्क वॉ ने एक भारतीय सट्टेबाज़ से 1994 में पाकिस्तान दौड़े पर रिश्वत लेने की बात स्वीकारी।

9 दिसंबर 2006 – पाकिस्तान ने परमाणु क्षमता युक्त मध्यम दूरी के प्रक्षेपास्त्र ‘हत्फ़-3 ग़ज़नवी’ का परीक्षण किया।

9 दिसंबर 2009 – उस्ताद हनीफ मोहम्मद खाँ की मृत्यु जो एक भारतीय तबला वादकवादक थे।

9 दिसंबर 2011- आग की लपटों और ज़हरीले धुएं से घिरे कोलकाता के एएमआरआई (आमरी) अस्पताल में ‘रम्या राजन’ और ‘पी.के. विनीथा’ ने मानवता और बहादुरी की अतुलनीय मिसाल पेश की। अपनी जान की परवाह न करते हुए दोनों ने आठ मरीज़ों को सुरक्षित निकाल लिया, पर एक अन्य मरीज़ को बचाने के प्रयास में उनकी मौत हो गई।

9 दिसंबर 2012 – मेक्सिको में विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से सात लोगों की मौत।

9 दिसंबर 2013 – इंडोनेशिया में बिनटारो के समीप ट्रेन हादसे में सात की मौत और 63 घायल।

9 दिसंबर 2018 – अरुणाचल प्रदेश के मुख्‍यमंत्री पेमा खांडू ने राज्‍य में नए जिले शी योमी का उद्घाटन किया। यह जिला राज्‍य के पश्चिमी शियांग जिले को विभाजित कर बनाया गया है।

9 दिसंबर 2020 – मंगलेश डबराल की मृत्यु जो हिन्दी जगत के प्रख्यात कवि, पत्रकार व साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित साहित्यकार थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *