सारस न्यूज, अररिया।
अररिया आरएस ओपी पुलिस द्वारा बीते माह 13 नवंबर को हुए एक अपहरण की घटना में अपहृता को सकुशल बरामद करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। इसको लेकर एसपी अशोक कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की है। जिसमें बताया गया है कि अररिया आरएस ओपी पुलिस द्वारा बीते माह आरएस ओपी कांड संख्या 1091/23, धारा 363/366 भादवि की अपहृता को कटिहार से सकुशल बरामद करते हुए आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
इधर अररिया आरएस ओपी के ओपी अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया है कि गिरफ्तार अभियुक्त कटिहार जिला के मनिहारी थाना अंतर्गत डोमारकोल निवासी काली शंकर साह पिता विजय प्रसाद साह को अपहरण मामले में अपहृत युवती के साथ बरामद किया गया है। जिसमें उक्त आरोपी को कटिहार से गिरफ्तार करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं आरएस ओपी में प्राथमिकी दर्ज कांड संख्या 1091/23 में दिए आवेदन में अपहृत युवती के पिता चंद्रदेई वार्ड संख्या 07 निवासी सूरज कुमार पिता रामानंद भगत ने बताया है कि उसकी पुत्री नगर थाना क्षेत्र के कोशी कॉलोनी स्थित एक कंप्यूटर इंस्टीट्यूट में बीते 04 माह से रोजाना क्लास करने आती थी। इसी दौरान 11 नवंबर को हर दिन की भांति अपने घर से 10 बजे अररिया कोशी कॉलोनी क्लास करने गई थी, लेकिन वापस घर नहीं लौटी। लौटने समय के ज्यादा देर बाद भी जब पुत्री अपने घर नहीं लौटी तो परिवार के सभी परिजन अपने रिश्तेदारों सहित अन्य जगह उसे खोजबीन करने लगे। जब पुत्री का कहीं अतापता नहीं चला तो शक के आधार पर अपने घर में कीमती सामान का खोजबीन किया गया। जिसमें खोजबीन के दरमियान मालूम चला कि घर के बक्शा से साढ़े 04 भरी सोना, 32 भड़ी चांदी, 01 लाख 70 हजार रुपये नगद सहित अपने पढ़ाई से संबंधित पढ़ाई के कागजात व बैंक का पासबुक जिसके खाता संख्या में 25 हजार रुपये जमा थे। जिसे उसकी पुत्री अपने साथ लेकर चली गई थी। आवेदन के आधार पर अररिया आरएस पुलिस ने प्राथमिकी करते हुए दर्ज कांड संख्या में कार्रवाई की है। साथ ही 01 माह के भीतर गायब हुई लड़की को आरोपी युवक के साथ कटिहार से बरामद किया है।