Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

मो मुस्ताक आलम को राजद के आपदा प्रबंधन जिला सचिव बनाए जाने पर राजद कार्यकर्ताओं में हर्ष।

सारस न्यूज, किशनगंज।

ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत छैतल पंचायत के रूईधासा गांव के मो मुस्ताक आलम को राजद आपदा प्रबंधन जिला सचिव मनोनीत किया गया है। मंगलवार को राजद के जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कमरुल होदा ने इस संबंध में पत्र देते हुए मो मुस्ताक आलम को फूल माला पहना कर जोरदार स्वागत किया। इसी दौरान राजद जिलाध्यक्ष कमरुल होदा, राजद नेता मुस्ताक आलम, युवा राजद जिलाध्यक्ष फरहान राजा आदि ने बताया कि मो मुस्ताक आलम आरजेडी पार्टी में काफी दिनों से है और पार्टी के लिए अच्छा कार्य करते आ रहे हैं। इनके कार्य को देखते हुए राजद जिलाध्यक्ष ने मो मुस्ताक आलम को राजद आपदा प्रबंधन जिला सचिव बनाया है। इनके कार्य कुशलता से जिला में राजद संगठन को मजबूती मिलेगी।

वही मो मुस्ताक आलम ने बताया कि हमारे परिवार के वरिष्ठ सदस्यों ने आरजेडी पार्टी में ही अपना विश्वास जताए रखावऔर पार्टी के लिए हमेशा अच्छा काम किया है। हम अपने पुरखों की बताए हुई बातों पर चलते हुए भी पार्टी में रहकर पार्टी के हित के लिए काम करेंगे। उन्होंने बताया कि पूर्व में मेरे द्वारा संगठन के प्रति किए हुए कार्य को देखकर जिलाध्यक्ष कमरुल होदा के द्वारा मुझे आज एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है और मुझे पूर्ण विश्वास है कि पार्टी के मजबूती के लिए मैं हर कदम उठाने के लिए तत्पर तैयार हूं। पार्टी के आलाकमान के आदेश का पालन करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय लालू यादव की हर एक दिशा निर्देश को जन-जन तक पहुंचाने का काम करूंगा।

इस मौके पर मुख्य रूप से वरिष्ठ राजद नेता मुस्ताक आलम, युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष फरहान राजा, अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष मो जावेद, सकील अहमद उर्फ लाल भाई, इदु अहमद, हाजी सबजुल हुसैन, पंचायत समिति सदस्य जकी अनवर, शोएब अहमद, युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष मो सालिम अहमद सहित अन्य राजद कार्यकर्त्ता आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *