राजद प्रखंड इकाई कोचाधामन की ओर से सभी पंचायतों में पंचायत अध्यक्षों का चयन कर लिया गया है। इस संदर्भ में राजद प्रखंड अध्यक्ष कोचाधामन साकिब आलम ने बताया कि प्रवेज आलम कैरी बीरपुर, तारीक अनवर बिशनपुर, फरहान असगर हल्दीखोडा़, संजय कुमार यादव मजकूरी, नाहिद आलम सुंदर बाड़ी, मुसब्बीर आलम बलिया, नीतीश यादव पुरन्दाहा, शमशाद आलम कठामठा, नवेद आलम कोचाधामन, मुर्शीद आलम सोन्था, अंजार आलम बड़ीजान पोठीमारी जागीर, मुशाह रेजा गरगांव, साकीर आलम मौधो, जूबेर आलम भगाल, कैसर आलम हिम्मत नगर, अतहर आलम नजरपुर, अकमल यजदानी बुआलदाह, नफिस आलम मजगामा, डॉ अंजार आलम तेघरिया, रेहान मोहसिम पाटकोई कला, नसरे आलम डेरामारी, मुन्ना राही बगल बाड़ी, असगर अली टिंकु कमलपुर और मो. कमरुद्दीन को कूट्टी पंचायत का पंचायत अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
सारस न्यूज, किशनगंज।
राजद प्रखंड इकाई कोचाधामन की ओर से सभी पंचायतों में पंचायत अध्यक्षों का चयन कर लिया गया है। इस संदर्भ में राजद प्रखंड अध्यक्ष कोचाधामन साकिब आलम ने बताया कि प्रवेज आलम कैरी बीरपुर, तारीक अनवर बिशनपुर, फरहान असगर हल्दीखोडा़, संजय कुमार यादव मजकूरी, नाहिद आलम सुंदर बाड़ी, मुसब्बीर आलम बलिया, नीतीश यादव पुरन्दाहा, शमशाद आलम कठामठा, नवेद आलम कोचाधामन, मुर्शीद आलम सोन्था, अंजार आलम बड़ीजान पोठीमारी जागीर, मुशाह रेजा गरगांव, साकीर आलम मौधो, जूबेर आलम भगाल, कैसर आलम हिम्मत नगर, अतहर आलम नजरपुर, अकमल यजदानी बुआलदाह, नफिस आलम मजगामा, डॉ अंजार आलम तेघरिया, रेहान मोहसिम पाटकोई कला, नसरे आलम डेरामारी, मुन्ना राही बगल बाड़ी, असगर अली टिंकु कमलपुर और मो. कमरुद्दीन को कूट्टी पंचायत का पंचायत अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
Leave a Reply