सारस न्यूज, किशनगंज।
गुरूवार को समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला के निदेशानुसार एडीएम अनुज कुमार की अध्यक्षता में बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा आयोजित पुलिस अवर निरीक्षक पद की लिखित परीक्षा संबंधी ब्रीफिंग आहूत की गई।
ब्रीफिंग में बताया गया कि जिला के सभी 9 परीक्षा केंद्रों पर 17 दिसंबर को दो पालियों में परीक्षा का आयोजन होगा। परीक्षार्थियों के नाम में त्रुटि होने या सामान्य त्रुटि होने पर उसे परीक्षा में शामिल होने देना है, लेकिन परीक्षार्थी से अतिरिक्त दो फोटो और पहचान पत्र ले लेना है। प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिका दोनो परीक्षा खत्म होने पर परीक्षार्थी को वापस कर देना है और परीक्षार्थी के सामने ही प्रश्न पत्र खोला जायेगा। प्रथम पाली की परीक्षा 10 बजे पूर्वाह्न और द्वितीय पाली की परीक्षा 2: 30 बजे अपराह्न में प्रारंभ होगी। केंद्राधीक्षक और वीक्षक 2 घंटे पहले पहुचेंगे। बैठक में परीक्षा केंद्रों पर समुचित लाइट की व्यवस्था हेतु डीईओ को सभी केंद्राधीक्षक से जेनरेटर की व्यवस्था करवाने का निदेश दिया गया।
बता दें कि परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा। बायोमेट्रिक डिजिटल रूप से लिया जायेगा। इसलिए परीक्षार्थी के बाएं हाथ के अंगूठे के निशान तथा फोटो लिया जायेगा।
बताया गया कि कुल 8000 अभ्यर्थी किशनगंज में आयोजित परीक्षा में सम्मिलित होंगे। आयोग द्वारा आयोजित इस लिखित परीक्षा पर बिहार संचालन अधिनियम 1981 लागू है। इसका उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो नियमानुसार उस पर कार्रवाई की जाएगी। सभी केंद्र के 200 मीटर के दायरे में कोई भी न रहेंगे तथा दुकान भी बंद रहेगी।
एडीएम अनुज कुमार ने निर्देश दिया कि सभी मजिस्ट्रेट और पर्यवेक्षक सेंटर पर जाकर देख ले कि साफ-सफाई, पानी की उचित व्यवस्था है या नहीं। यदि नही है तो इसकी व्यवस्था करवाए। नियमानुसार पूर्णरूपेण कदाचार मुक्त परीक्षा कराना कराएं।
ब्रीफिंग में जिला शिक्षा पदाधिकारी सुभाष कुमार गुप्ता, एसडीएम लतीफुर्रहमान, सभी दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, केंद्राधीक्षक एवं अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।