• Wed. Dec 31st, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

डीएम की अध्यक्षता में कोचाधामन प्रखण्ड में विशेष कैंप का हुआ आयोजन, रात्रि विश्राम के दौरान कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र में डीएम ने किया भ्रमण।

सारस न्यूज, किशनगंज।

गुरुवार को जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला की अध्यक्षता में कोचाधामन प्रखण्ड में विशेष कैंप प्रखण्ड सभागार में आहूत की गई। इस शिविर में सभी जिला एवम् प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही। विशेष शिविर में स्थानीय त्रिस्तरीय पंचायती राज के जन प्रतिनिधि व मुखिया ने भाग लिया।
विशेष शिविर के आयोजन में सभी विभाग के पदाधिकारियों के द्वारा अपने-अपने विभाग से जुड़ी योजनाओं की जानकारी कोचाधामन प्रखण्ड सभागार में पीपीटी के माध्यम से जनप्रतिनिधि व मुखिया को दी गई।
साथ ही, विशेष शिविर में आए शिकायत का भी निवारण करने का निर्देश डीएम के द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया।

बैठक के क्रम में प्रखंड स्तर के पदाधिकारी के द्वारा पंचायती राज, स्वास्थ्य, कृषि, आईसीडीएस, शिक्षा, जीविका, प्रखण्ड उद्यान, विद्युत, कल्याण, मनरेगा, भू-अर्जन, परिवहन एवं अंचल अधिकारी के द्वारा प्रखंड में चल रहे सभी राजस्व कार्यों व योजनाओं की जानकारी और समस्या के निदान पर जानकारी साझा की गई।

बैठक के क्रम में डीएम के द्वारा सभी जिला स्तर एवं प्रखंड स्तर के सभी पदाधिकारी को फील्ड विजिट करने का निदेश दिया गया। स्पष्ट रूप से कहा कि जन प्रतिनिधि के प्रतिनिधि बैठकों में भाग नहीं ले, इसे सभी बैठकों में सुनिश्चित कराएं। मुखिया और पंचायत समिति के उपस्थित प्रतिनिधि को बैठक से बाहर किया गया। बैठक के क्रम में डीएम के द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों से कहा गया कि राज्य सरकार के योजनाओं की जानकारी आप अवश्य रखें ताकि लोगो तक इसका लाभ दिलवाया जा सके। साथ ही, जनकल्याणकारी और विकासात्मक कार्यों में आमजन की आधिकाधिक भागीदारी हो सके।

उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी अपने – अपने क्षेत्र में सभी हितधारको के साथ बैठक कर उनकी समस्या को जाने और उसका निदान करे। साथ ही साथ चल रहे योजनाओं पर निगरानी बनाए रखे।
बता दें कि डीएम तुषार सिंगला के द्वारा कोचाधामन प्रखण्ड क्षेत्र भ्रमण कर जिला प्रशासन के पदाधिकारियों के साथ विकासात्मक कार्यों का जायजा लिया गया। समीक्षा के दौरान एलएसबीए के कार्यों पर डीएम ने नाराजगी भी जताई। स्वच्छता से संबधित कई निर्देश दिए गए।

अपराह्न में डीएम के पहुंचने पर कोचाधामन में देर रात्रि तक जारी बैठक की समाप्ति के बाद डीएम तुषार सिंगल के द्वारा प्रखंड क्षेत्र का भ्रमण किया गया। डीएम के द्वारा 25 भूमिहीन लाभुको को बंदोबस्त पर्चा का वितरण प्रखंड परिसर में किया गया। असहाय, गरीब लोगो के बीच डीएम ने कंबल का वितरण भी किया।
बैठक में एडीएम अनुज कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी संदीप कुमार, एसडीएम लतीफुर्रहमान, डीआरडीए निदेशक विकास कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रंजीत कुमार सहित अन्य जिला व प्रखण्ड स्तर के पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *